logo

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदोर स्थित होटल रेडिसन में आयोजित कार्यक्रमसे इंदौर गोंदिया हैद्

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदोर स्थित होटल रेडिसन में आयोजित कार्यक्रमसे इंदौर गोंदिया हैद्राबाद फ्लाईट का वर्चुअली शुभारंभ कर झंडी दिखाई।ने इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद उड़ान का वर्चुअल शुभारंभ किया है। रविवार सुबह एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद उड़ान का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए कहा कि- ज्योतिरादित्य सिंधिया आपने MP को अनेक सौगातें दी है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद फ्लाइट का भोपाल से वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मी महाराष्ट्राचे गोंदियाचा जावई आहे (मैं महाराष्ट्र के गोंदिया का दामाद हूं)। आज गोंदिया की ओर सेभी बधाई देता हूं। मेरे लिए यह उड़ान खास है। इस मौके पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट विधायक मालिनी गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक आकाश विजयवर्गीय, महेंद्र हार्डिया भी मौजूद रहे। गोंदिया मे बिरसी विमानतल पर आयोजित समारोह मे सासंद सुनील मेंढे,सासंद अशोक नेते, बालाघाट सासंद ढालसिंह बिसेन,विधायक विनोद अग्रवाल,विधायक विजय रहागंडाले,पुर्व विधायक राजेंद्र जैन,गोपालदास अग्रवाल,केशवराव मानकर,रमेश कुथे,जिल्हाधिकारी नयना गुंडे,पुलीस अधिक्षक विश्व पानसरे,अति.जिल्हाधिकारी राजेश खवले,विमानपतनन विभाग की सहसचिव उषा पाडी,प्लाय बिग कंपनी के उपाध्यक्ष रतन आंभोरे, विमान पतन अधिकारी के.व्ही. बैजू,सरपंच पृथ्वीराज नागपूरे, सदस्य गजेंद्र फुंडे,डॉ. प्रशांत कटरे मौजुद थे। गोंदिया के बिरसी विमानतल से सासंद सुनिल मेंढे ने हैद्राबाद जानेवाली फ्लाईट को झंडी दिखाई।
कार्यक्रम की शुरुआत में सिंधिया ने कहा कि आदिवासी समाज का इतिहास है गोंदिया। गोंदिया मुख्यमंत्री चौहान की ससुराल है। इस से रिश्ते और गहरेहोंगे। यहां 1888 में
पहली रेल पहुंची थी। 1940 में यहां एयरपोर्ट बना। वहीं 2005 में आधुनिक एयरपोर्ट बना।इसके लिये पुर्व विमानन मंत्री एंव सासंद प्रफुल पटेलजी को धन्यवाद देना चाहुंगा,की उन्होने बिरसी विमानतल पर दो वैमानिक प्रशिक्षण केंद्र सुर किया।साथ ही आंतरराष्ट्रीयस्तरपर विमानतल का नाम रोशन किया है,इस विमानतल की हवाईपट्टी जो 7000 फुट की है एैसी कही नही है।यहा से जल्द ही बालाघाट,गोंदिया,भंडारा,राजनांदगाव,गडचिरोली जिले के किसान एंव उद्योजको के लिये कार्गो सेवा सुरु करने की पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ने की मेरी कल्पना है। इंदौर में आठ माह पहले 308 उड़ानेंआती-जाती थीं, अब यह 445 हो गई हैं। भोपाल में सप्ताह में 94 उड़ानें थीं, जो अब 140 हो गई है। आठ महीने में भोपाल नौ शहरों से जुड़ गया। सिंधिया ने कहा कि यूक्रेन सेनेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान के छात्रों को भी हम सुरक्षित ले आए। नेपाल के प्रधानमंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार करना होगा, चाहे नया बनाना हो। मैं और मुख्यमंत्री इस पर काम कर रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री से एटीएफ से टैक्स भार हटाने का निवेदन
किया था। उन्होंने इसे 25 से 4 प्रतिशत कर दिया है। हेलीकाप्टर चलाने की भी योजना बना रहे हैं। इससे छोटे शहर जुड़ेंगे।

7
14721 views
  
1 shares