logo

*रेलवे सलाहकार समिति सदस्य इंजीनियर जसपाल सिंह चावला ने डीआरएम मनिंदरसिंह उप्पल से की मुलाकात* *यात्रियों एवं गोंदिया

*रेलवे सलाहकार समिति सदस्य इंजीनियर जसपाल सिंह चावला ने डीआरएम मनिंदरसिंह उप्पल से की मुलाकात*

*यात्रियों एवं गोंदिया स्टेशन की विभिन्न समस्याओं से करवाया अवगत*

गोंदिया; कोरोना के चलते पिछले 2 वर्ष से अनेकों पैसेंजर गाड़ियां रेलवे द्वारा बंद कर दी गई है खासकर गोंदिया-वड़सा-बल्लारशाह एवं गोंदिया-बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर ट्रेनें बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को गोंदिया शहर में आने जाने में काफी असुविधा हो रही है ग्रामीण एवं गोंदिया शहर के व्यापारियों द्वारा निरंतर समिति सदस्य इंजीनियर जसपाल सिंह चावला को पैसेंजर ट्रेने पुनः शुरू करवाने के लिए पत्र मिल रहे हैं जिसके चलते समिति सदस्य इंजीनियर जसपाल सिंह चावला द्वारा यात्रियों की असुविधा को देखते हुए निरंतर पैसेंजर ट्रेने शुरू करने की मांग रेल मंत्रालय भारत सरकार से की जा रही है जिसमें इतवारी-रायपुर पैसेंजर , इतवारी-डोंगरगढ़ पैसेंजर, इतवारी-टाटानगर फास्ट पैसेंजर एवं अन्य सभी पैसेंजर ट्रेने शामिल है मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) पूर्ववत की तरह शुरू करने की मांग भी की गई है गोंदिया स्टेशन के उत्तर एवं दक्षिण रिजर्वेशन टिकट काउंटर संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई है सीनियर सिटीजन कंसेशन, जर्नी ब्रेक, सर्कुलर टिकट आदि सुविधाएं दोबारा शुरू करने की मांग भी की गई है गोंदिया स्टेशन के दक्षिण साइड टिकट घर के ऊपर रिटायरिंग रूम एवं डॉरमेट्री निर्माण की मांग भी रखी गई है कुछ सुपरफास्ट ट्रेनों के मार्ग बदलकर (वाया) गोंदिया-बालाघाट-नैनपुर- जबलपुर के रास्ते चलाने के भी सुझाव समिति सदस्य इंजीनियर जसपाल सिंह चावला द्वारा मंडल रेल प्रबंधक मनिंदरसिंह उप्पल के समक्ष रखे गए! मंडल रेल प्रबंधक ने जायज मांगो का रेलवे द्वारा जल्द स्वीकृति मिलने का आश्वासन दिया!

8
17022 views
  
24 shares