logo

अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय का हुआ लोकार्पण

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले में आज राजकीय मेडिकल कॉलेज जिसका नाम अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय का लोकापर्ण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल के माध्यम से किया।

मेडिकल कॉलेज का निर्माण 8 मार्च 2019 से चालू था जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 फरवरी 2019 को किया था और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य 7 मार्च 2021 तक पूरा करना था। वीओ- अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सालय का लोकापर्ण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल के माध्यम से किया गया, लेकिन मेडिकल कॉलेज की सच्चाई या है कि अभी भी मेडिकल कॉलेज पूरी तरह बनाकर तैयार नही हुआ जिसका काम प्रतिशत होना बाकी है। इसमे में अंदर व बाहरी काम रह गया है। जिले में तैयार मेडिकल कॉलेज में 100 छात्रों के दाखिले का रास्ता साफ हो गया है। जिसमे प्रति वर्ष 100 छात्रों का प्रवेश हो सकेगा।

यह मेडिकल कालेज 19.46 एकड़ जमीन में बनकर तैयार किया गया है। 300 बेड वाले इस मेडिकल में आधुनिक उपकरणों व मशीनों द्वारा मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है। शहर से आठ किमी दूर नेशन हाई वे 2 पर स्थित अल्लीपुर गाँव के समीप इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है। यह भवन बनकर 75 फीसदी तैयार हो चुका है। शेष 25 प्रतिशत अंदर व बाहरी फिनिशिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसमे प्रथम सत्र के 100 छात्रों के प्रवेश के लिए पूरी तरह बनकर तैयार है। वहीं इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपी सिंह के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में प्रति वर्ष पठन पाठन के लिए 100 एमबीबीएस की सुविधा इस वर्ष से हो जायेगी। समस्त तैयारियां पूर्ण हो गई है और भारत सरकार के द्वारा 100 एमबीबीएस डॉक्टरों की एडमिशन प्रक्रिया प्रदान कर दी गई है। अभी वर्तमान में जिला चिकित्सालय को अभी इसका पार्ट बनाया गया है। और आगे चलकर 500 बेड का चिकित्सालय इसी कैंपस में शुरू किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में कुल 22 विभाग क्रियाशील किये जाने है। जिसमे तीन विभाग प्रथम वर्ष के लिए आवंटन है । वहीँ कैबिनेट मिनिस्टर रामनरेश अग्निहोत्री ने बताया की मेडिकल कॉलेज पूरी तरह खुल गया है छुटपुट काम जो बचे हैं वह होते रहेंगे। घर में भी हमलोग घर बना लेते हैं और प्रवेश कर जाते हैं उसके बावजूद भी छुटपुट काम करवाते रहते हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज चालू हो गया है पेशेंट भी पहुँच रहे हैं आज से 9 मेडिकल कॉलेज चालू हो गए हैं। बाईट - डॉ आरपी सिंह(प्राचार्य मेडिकल कॉलेज)

218
15153 views
1 comment  
5 shares
  • Mahesh Sharma

    अति सराहनीय कार्य