logo

#Privateschool : शोषण के खिलाफ DC, क्या कस पाएंगी नकेल

बोकारो पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार विभिन्न तरीके से जारी शोषण के खिलाफ बोकारो के DC विजया जाधव ने एक कमिटी बनाई है। यह कमिटी झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण ( संशोधन) अधिनियम 2017 के तहत तय प्रावधानों को स्कूलों ने लागू किया है या नहीं, उसकी जांच करेंगी। साथ ही अभिभावकों और छात्रों द्वारा किताब खरीददारी, री एडमिशन और अन्य माध्यम से स्कूल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे आर्थिक और मानसिक शोषण की प्राप्त शिकायत की भी जांच करेंगी। इस कमिटी की अध्यक्ष खुद उपायुक्त विजया जाधव है। जबकि सदस्य के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी, अभिभावक महेंद्र कुमार राय और कौशल किशोर, अयप्पा पब्लिक स्कूल और द पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल के सदस्य शामिल है।
देखना यह है कि वर्तमान डीसी पब्लिक स्कूल प्रबंधन की नकेल कस पाती है या नहीं? वर्षों पहले पब्लिक स्कूल प्रबंधन की नकेल कसने और अभिभावक और छात्रों को राहत देने हेतु आए कानून को लागू करवाने के लिए नए - नए आए अधिकांश DC ने मीडिया द्वारा उठाए सवाल पर कार्रवाई करने की घोषणा की, लेकिन नतीजा जो निकला वो सबों के सामने है।सबों को पता है कि पब्लिक स्कूल प्रबंधन का मन कितना बढ़ा हुआ है? बोकारो वासियों को यह भी याद है कि कैसे झारखंड के तत्कालीन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इनके खिलाफ मोर्चा खोला था और थोड़े दिन बाद ही आत्म समर्पण करते हुए अपने करीबी रिश्ते की बच्ची का फीस देने खुद स्कूल गए थे।

14
1291 views