बोकारो मतगणना के लिए तैयारी हुई पूरी
बोकारो जिला के चार विधानसभा चुनाव की मतगणना चास बाजार समिति के परिसर में 23 नवंबर को होगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। बोकारो की #DC विजया जाधव ने एसडीओ, चास और अन्य पदाधिकारियों के साथ इसका आज निरीक्षण किया।
23 नवंबर को बोकारो, बेरमो, चन्दनकियारी और गोमिया विधानसभा के प्रत्याशियों में से कौन अपने - अपने क्षेत्र का विधायक होगा, इसकी घोषणा इसी स्थल से होगी और उनके निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी यहीं से जारी किया जाएगा।
....
read more