logo

बोकारो शराब के कारण बियाडा पर DC का कहर!

बोकारो औद्योगिक क्षेत्र ( बियाडा) में एक अवैध शराब की फैक्ट्री के कारण इस क्षेत्र में काम करने वाले सभी व्यवसायियों पर बोकारो के DC श्रीमती विजया जाधव का कहर टूटने वाला है। एक गलती के कारण पूरे बियाडा क्षेत्र के निरीक्षण का आदेश उपायुक्त ने निकाल दिया है।20 टीमों द्वारा 15 अप्रैल 24 तक चलने वाले भौतिक निरीक्षण में जो भी उद्योग नियम विरुद्ध पाया जाएगा, उसका आवंटन तक रद्द करने के मूड में है,बोकारो DC। पत्रकारों को आज DC ने जिस मूड में जानकारी दी, उससे स्पष्ट है कि उन पर कहर बरसना तय है, जो जिस उत्पाद के निर्माण के लिए जमीन का आवंटन पाया, उसकी जगह वहां कुछ और बना रहे है।इस कारण बियाडा के उद्यमियों में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दे कि बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में 28 मार्च 24 को एक अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ। यहां हर तरह की देशी और विदेशी शराब का निर्माण हो रहा था।जबकि प्लॉट का आवंटन PET PREFORMS इकाई के लिए किया गया है। मतलब यह की निर्माण होना था कुछ और इसके मालिक बना रहे थे शराब।इस मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दिया है। मामले में सहायक उत्पाद आयुक्त, बोकारो एवं बियाडा के सहायक विकास पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है कि आपको इसकी जानकारी कैसे नहीं थी ? इन्हें निर्धारित समय में लिखित जवाब को समर्पित करने को कहा गया है। जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे कि सर्वश्री कास्टोन टेक्नोलाजी लि. के मालिक को भी स्पष्टीकरण पूछते हुए 48 घंटें में जवाब उपलब्ध कराने को कहा गया है। प्लॉट का आवंटन PET PREFORMS इकाई स्थापित करने के लिए किया गया था। लेकिन इसकी आड़ में अवैध विदेशी शराब निर्माण की फैक्ट्री का संचालन कर इन्होंने अपराध किया है। DC ने साफ कहा कि इन पर कार्रवाई तो तय है लेकिन न्याय कहता है कि अभियुक्त को भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाए। जबाब आने के बाद प्लॉट का आवंटन लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित सभी औद्योगिक इकाईयों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए 20 टीम गठित की गई है। 15 अप्रैल तक सभी टीम फैक्ट्रियों का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट समर्पित करेगी। गठित टीम सभी औद्योगिक इकाईयों की उपलब्ध वर्तमान भौतिक स्थिति/संचालन की स्थिति/रख-रखाव/सुरक्षा मानको का अनुपालन/प्रदूषण मानकों का अनुपालन आदि की भौतिक जांच करेगी। जांच में गड़बड़ी पाएं जाने पर संबंधित इकाईयों का प्लॉट का आवंटन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

13
1246 views