logo

रंगदारी में शराब नहीं देने पर बिहार पुलिस के जवान की हत्या l चास थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी की घटना

बोकारो.
रंगदारी में शराब की एक बोतल नहीं देना बिहार पुलिस के जवान मोनू कुमार (35 वर्ष) को भारी पड़ गया. चास थाना क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में अपराधियों ने मोनू के शरीर पर चाकू से कई वार कर जान ले ली. घटना के बाद हत्यारोपी फरार हैं. जानकारी के अनुसार मोनू कुमार कुंज विहार (बसेरा के आवास नंबर 143) चीरा चास निवासी रामेश्वर प्रसाद के पुत्र थे. बिहार पुलिस के जवान थे. भागलपुर जिला बल में पदस्थापित थे. होली की छुट्टी में 25 मार्च की सुबह भागलपुर से बोकारो आए थे. दोपहर में रामनगर कॉलोनी में अपनी बहन से मिलने उसकी ससुराल गए थे. इसके बाद मुस्कान अस्पताल गली से होकर लौट रहे थे. चर्चा है कि इसी क्रम में वहां मौजूद दीपू मिश्रा नामक युवक अपने साथियों के साथ खड़ा था. मोनू की गाड़ी रोक कर रंगदारी में शराब की मांग की गयी. मोनू के आपत्ति दर्ज करने पर दीपू ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया. चाकू से मोनू के शरीर पर कई बार हमला कर दिया. घटना से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोग आनन-फानन में मोनू को मुस्कान अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी l
सूचना पाकर चास थाना इंस्पेक्टर एमडी खुर्शीद मौके पर पहुंचे. जांच के क्रम में दीपू मिश्रा का नाम सामने आया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो उसमें एक युवक को भागते हुए दिखा. चश्मदीद के अनुसार हत्यारोपी हरे रंग की शर्ट पहने हुए था. फिलहाल पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है. इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी. एक छह माह की पुत्री है.

मृतक के परिजनों से मिले बोकारो विधायक :
इधर, बुधवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण चीरा चास स्थित कुंज विहार बसेरा मृतक के आवास पहुंचे. मृतक मोनू के पिता रामेश्वर प्रसाद व परिजनों से मुलाकात की. घटना की जानकारी ली. न्याय का भरोसा दिलाया. मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात करने की बात कही l

0
383 views