logo

छापेमारी से बंगाल का लॉटरी बेचने वालों में हड़कंप

चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में पुराना बाजार सहित सटे क्षेत्र में बंगाल के लॉटरी बेचने वालों में हड़कंप है। विगत दो वर्ष से निगम सहित प्रखंड क्षेत्रों में बंगाल के लॉटरी बेचने का काम चल रहा है। सोशल मीडिया सहित स्थानीय के लगातार विरोध के बाद अब चास थाना पुलिस मामलें पर एक्शन में जुटी है। इस बाबत चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने कहा कि अवैध लॉटरी बेचने वालों पर सीधी कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्र में छापामारी किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल का लॉटरी टिकट निगम क्षेत्र के साथ सटे अन्य क्षेत्रों में खपाया जाता है। बंगाल से भारी मात्रा में टिकट पुराना बाजार सहित सटे क्षेत्रों में पहुंचता है। इसके बाद यहां से प्रखंड क्षेत्र सहित विभिन्न शहरो की ओर भेजा जाता है। इस बाबत लोक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनमाली दत्ता ने कहा कि भारी संख्या में युवा वर्ग लॉटरी से बर्बाद हो रहे है। इस कारण युवा चोरी, छिनतई की ओर बढ़ने लगे है। इस ओर स्थानीय पुलिस को कार्रवाई करने की जरुरत है।

3
997 views