logo

निजी स्कूलों में 563 सीटों पर गरीब बच्चों का होगा नामांकन

बोकारो, प्रतिनिधि । शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले के निजी विद्यालयों में प्रवेश कक्षा में 563 गरीब बच्चों का नामांकन लिया जाएगा। इसको लेकर 1507 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले के मान्यता प्राप्त 47 निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में गरीब बच्चों का निशुल्क नामांकन लिया जाएगा। आवेदन प्रपत्र की जांच के बाद विभिन्न स्कूलों में नामांकन करने को लेकर स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिले के 47 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में 563 सीट पर बच्चों का निशुल्क नामांकन लिया जाएगा। डीएसई ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत चिन्मया विद्यालय सेक्टर 5 में 30सीट, डीपीएस सेक्टर 4 में 35 सीट, डीपीएस चास में 12 सीट, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में 7 सीट, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 में 40 सीट, डीएवी पब्लिक स्कूल 6 में 5 सीट, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 में 8 सीट, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर 9डी में 6 सीट, सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 3सी में 8 सीट, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में 10 सीट, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल न्यू सिजुआ में 6 सीट, डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 रानी पोखर में 20 सीट, माउंट शन स्कूल सेक्टर 12 में 10 सीट, डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में 6 सीट, पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में 15 सीट, मासी मार्शल स्कूल कंजरकिलो में 20 सीट, सैंफर्ड इंटरनेशनल अकैडमी में 7 सीट समेत अन्य विद्यालयों में कुल 563 सीट पर गरीब बच्चों का नामांकन लिया जाएगा।

12
2038 views