logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo

सिख जागृति मंच द्वारा प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य को किया गया सम्मानित

जमशेदपुर (झारखंड)। सीजीपीसी के वर्तमान प्रधान भगवान सिंह को अगले 3 वर्षों के लिए दोबारा प्रधान बनाए जाने पर सिख जागृति मंच ने अपनी पूरी टीम के साथ उन्हें सरोपा एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार परविंदर सिंह सोहल सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्ट सुरेंद्र सिंह शिंदे सरबजीत ग्रेवाल को भी सरोपा भेंट किया गया।

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सिख जागृति मंच की पूरी टीम द्वारा प्रत्येक नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की पालकी साहब के आगे फूलों की सेवा करने के लिए सिख जागृति मंच के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस मौके पर सिख जागृति मंच के प्रधान बलबीर सिंह चेयरमैन जसपाल सिंह जसवंत सिंह संरक्षक सुखविंदर सिंह सुखी अमरीक सिंह सोनू बिंद्रा अमृतपाल सिंह एवं कई अन्य लोग मौजूद थे।

1
232 views    0 comment
0 Shares

जब बांग्लादेशी Gहादी #दीपू_चंद्र_दास को खंभे पर टाँगकर जिंदा जला रहे थे उसी वक्त बांग्लादेशी खिलाडी #मुस्तफिजुर_रहमान को #शाहरुख_खान 9 करोड़ 20 लाख की भारी भरकम रकम देकर आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम में शामिल कर रहा था।

माशाअल्लाह ये रकम बांग्लादेशी हिंदुओं को ठोकने के काम आएगी।

अफसोस होता है इस सरकार पर कि क्यो दुश्मन देश के खिलाड़ियों को यहाँ खेलने की अनुमति दी गई है। #BCCI BCCI Domestic जिसको पाकिस्तान के अफसर से ट्रॉफी तक लेने में ऐतराज था...वो क्यों हजारों हिंदुओ के हत्यारों को भारत में खेलने दे रहा है ?

शाहरुख खान की बात ही छोड़ दो।
यही है वो जिसका मन्नत पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए जन्नत बना रहता था। शोएब अख्तर से लेकर शोएब मलिक तक इसके घर में दामाद की तरह रहते थे।

पाकिस्तान परस्त इस्लामिस्ट शाहरुख ने जहाँ सिर्फ 9 करोड़ एक दुश्मन देश के सपोले को दे दिए वही भारत के हिन्दू खिलाड़ियों के लिए बस 30 लाख, 75 लाख और सबसे ज्यादा बस एक को 2 करोड़। 90% पैसा विदेशी खिलाड़ियों पर। यही है इस की मानसिकता।

सोचो जब खुल्लमखुल्ला #आईपीएल में ये ऐसा कर सकता है तो बॉलीवुड में अपने दबदबे का इस्तेमाल कर के कितने पाकिस्तानी जिहाdयों को इसने भारत मे एंट्री दिलवाई होगी।

दोस्तों आपसे निवेदन है गुस्से वाला एग्री लायक मत करना प्लीज इसकी जगह इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ताकि सेकुलर नेताओं की आंख खुल सके,,,,
#everyonefollower

1
34 views    0 comment
0 Shares

9
202 views    0 comment
0 Shares

*ब्रैकिंग न्यूज़*
लोकेशन - हापुड़
रिपोर्ट -अतुल त्यागी (ब्यूरो चीफ) हापुड़
स्लग- हत्या के आरोप में 17 दिन बाद डीएम के आदेश पर खोदी कब्र

जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदर गेट आवास विकास बुलंदशहर रोड स्थित कब्रिस्तान से संदिग्ध परिस्थितियों में हैदराबाद में हुई युवक की मौत के मामले में परिजनों ने डीएम से कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम की मांग की है वहीं डीएम के आदेश पर बुलंदशहर रोड आवास विकास कब्रिस्तान में क़ब्र खुदवाकर निकाला गया युवक का शव, क़ब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा गया युवक का शव हैदराबाद में मीट की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मजदूर अमजद खान की मौत,
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, करीब 17 दिन पूर्व दफनाया गया था युवक का शव प्रशासन की देखरेख में कब्र से शव को निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बाइट - ईला प्रकाश (एसडीएम सदर)
बाइट- ग़ालिब खान (मृतक का भाई)

0
0 views    0 comment
0 Shares