जमाल रहा द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता का विजेता
गोगामेड़ी(विनोद खन्ना) गोगामेड़ी निकटवर्ती ग्राम बरवाली में द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता बरवाली जमाल ने रूपवास को हराकर जीत ली, मुख्य अतिथि कर्नल ओपी सुमरा नेसभी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर खेल में भाग्य आजमाने की बात कही, उन्होंने अपने सेना के अनुभव सांझा किए, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. वेदप्रकाश बांदर ने कहा कि गांव पुराने जमाने से ही अच्छा परिणाम देता आया है , इसे आगे जारी रखना जरूरी है, बेस्ट रेडर मनीष जमाल जबकि बेस्ट कैचर कार्तिक रुपवास रहे , प्रत्येक मैच में बेस्ट रेडर और बेस्ट कैचर का पुरस्कार जीवनधारा हॉस्पिटल नोहर और तारानगर के तरफ से पवन सिहाग,सेमीफाइनल और फाइनल मैच के पुरस्कार भोलेनाथ ईमित्र द्वारा दिए जा रहे हैं, विजेता टीम को 71 सो व उपविजेता को 51 सो और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया , इस अवसर पर शिक्षाविद हरिश्चंद्र शर्मा, सेवानिवृत प्रिंसिपल आईदानसिंह हुड्डा, मास्टर हनुमान प्रसाद शर्मा, मनीराम लकेसर, पीटीआई जयलाल गोदारा, पीटीआई सुरेंद्र मीणा,भूपसिंह नैण, सेठ भूपसिंह गोदारा, रामसिंह खाती,आयोजक शंकरलाल गोदारा आदि मौजूद रहे ,डॉ.वेद प्रकाश बांदर हेयर लेजर व स्किन हॉस्पिटल नोहर का भी सहयोग है,