logo
logo
(Trust Registration No. 393)
aima profilepic
Kishori Sista
All India Media Association

जलोडी पास में 85 / 90 साल पुराने ढाबे बन विभाग के तुगलकी फरमान के कारण हटाए जा रहे हैं जिसका सीधा असर यहां के टूरिज्म पर पड़ेगा क्या सरकार की यही मंशा है या किसी बाहरी इन्वेस्टर को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाने पढ़ रहे हैं हमारी समझ में नहीं आ रहा है । टूरिज्म तभी सफलतापूर्वक चल सकता है अगर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को सरकार रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए । बन विभाग द्वारा निर्माणाधीन जो नए शेड बन रहे है उनको कंप्लीट होने में अभी 5/6 महीने लगेंगे और गरीब बेरोजगार युवाओं को जो ढाबे ब रेहड़ी चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं उनकी रोजी रोटी पर लात मार दी बिडंबना देखिए कि ये लोग विभाग को पर दिन के 135 रू के हिसाब से रेवेन्यू भी अदा करते थे जिसकी रिसिप्ट इन के पास आज भी है और विभाग के पास इनकी 10000 की fd भी पड़ी है सभी लोग विभाग से सहमत थे जलोरी पास से थोड़ा साइड में व्यवस्था करने के लिए और अभी भी यही उम्मीद करते हैं की कोई व्यवस्था की जाए अन्यथा सड़को पर उतरने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है ।
_

..........
8
7238 views    0 comment
0 Shares

आनी। आनी क्षेत्र में जंगली जानबरों के हमले की घटनाएं थमने का नाम ले रही। गुरुवार को आनी के जाबन क्षेत्र में भालू ने अलग अलग स्थानों पर दो लोगों पर अचानक हमला बोलकर उन्हें उन्हें बुरी तरह से नोच डाला। घटनाक्रम में आनी के जाबन क्षेत्र के गाँव छनोट का 76 वर्षीय वृद्ध श्याम दास पुत्र जिंदू राम गुरुवार दोपहर के समय जंगल में बकरियाँ चरा रहा था, इसी बीच झाड़ियों में छुपे भालू ने श्याम लाल पर अचानक हमला बोलकर उसे मुँह से बुरी तरह नोच कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गाँववासी व परिजन फ़ौरन घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी श्याम लाल को तुरन्त आनी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सक दल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे फ़ौरन आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया है।

दूसरी घटना भी जाबन क्षेत्र के नगाली कैंची के समीप पेश आई जहाँ नाले में जंगली सब्जी लिंगड को चुन रहे नेपाली मूल के मजदूर लालू भादर् पुत्र पलवान पर भी झाड़ियों में छुपे भालू ने अचानक हमला बोला और उसे सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में नोचकर बुरी तरह जख्मी किया

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

मंडी। मंडी ज़िले के उपमंडल जोगिंद्रनगर के गॉंव डुघ-धार में ससुर द्वारा दामाद के साथ मारपीट कर गाड़ी को जलाने के मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। मामला सोमवार रात का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह टैक्सी चलाने का काम करता है और गांव त्रिंड का रहने वाला है। सोमवार अपने ससुर लाल व नीतू राम को गाड़ी में लेकर गांव डुघ आए थे तो थोड़ी देर रूकने के बाद वापिस भी जाना था। काफी देर होने के बाद जब प्रताप सिंह ने उन्हें वापिस चलने को कहा तो उस पर हमला कर दिया जिससे उनके सिर पर चोट लगी है व वहां से भाग निकला। फोन पर उन्हें सूचना मिली कि उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है। इस पर प्रताप सिंह ने लडभड़ोल पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। पुलिस आगामी कार्रवाही में जुट गई है।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

उत्तराखंड में एक बार फिर भूस्खलन होने से चट्टान खिसक गई। जिसके बाद पत्थरों की बरसात होने लगी। ‌यह हादसा पिथौरागढ़ के भारत-चीन सीमा के पास हुआ। यहां तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरबाधार में भयानक भूस्खलन हो गया। भूस्खलन होने से चट्टान नीचे खिसक गई और पत्थरों की बरसात होने लगी। जिससे धूल का गुबार उठ गया। धूल का गुबार उठने से चारों ओर अंधेरा छा गया। वहीं, चट्टान के दरकते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों और श्रमिकों में अफरा तफरी मच गई। सभी लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागे। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो में घटनास्थल के पास पॉकलैंड मशीन भी नजर आ रही है। धारचूला के एसडीएम के मुताबिक, आदि कैलाश यात्रा के मद्देनजर सड़क पर काम चल रहा है। ऐसे में तीर्थयात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए सड़क को 18 मई तक खोल दिया जाएगा।

..........
1
302 views    0 comment
0 Shares

आनी के ठोगी माहूंनाग मेलें में दी बखनाओ महिला मण्डल ने रंगारंग प्रस्तुतियां
मुख्यअतिथि बखनाओं पंचायत के प्रधान अमित कुमार, वशिष्ठ अतिथि धन सिंह शर्मा रहे

आनी उपमण्डल के तहत लगने बाले ठोगी माहूंनाग मेलें में महिला मण्डल बखनाओ ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर वहां पर उपस्थित रहें सभी लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया वहीं सराज पाल साहिता समूह ठोगी की महिलाओं ने मेलें में सीरा तथा लिंगड की आचार की प्रदर्शनी लगाई थी। बताते चलें कि यह मेला ज्येष्ठ माह की संक्रांति मे माहुंनाग के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे मेला लगता है । सन 1998 में इस मेले में आउटर सिराज के अधिपति शमशरी महादेव भी शिरकत करते रहे हैं । परंतु कुछ समय के पश्चात शमशरी महादेव को आमंत्रित नही किया गया । कुछ वर्षो तक शगान गांव के टौणा जी भी इस मेले में आते रहे । अब कालांतर में वो देवता भी भाग नही लेते हैं । माहुंनाग के साथ नैणा गिरि शिखर ( नौनू ) की 64 जोगणियाँ और ब्रह्मचूडि ब्रह्मखण्ड शिखर (बुछैर चुड पर्वत) की जोगणियाँ सुरक्षा हेतू अपनी सृष्टिकालीन विलक्षण शक्तियों के साथ माहुंनाग के साथ मन्नते पूरी करने मे सहयोग प्रदान करती रहती है। इस मेले में आनी ,शमेशा,बखनाओ,धोगी,ठोगी तथा शिमला जिलें के कोटगढ से ठोगी के माहूंनाग के दर्शन को आतें हैं। और सुख और शांति की मन्नतें भी मांगते हैं। वहीं इस मेले में मुख्यातिथि बखनाओं पंचायत के प्रधान अमित ठाकुर तथा वरिष्ठ अतिथि एन,एच 305 के एसडीओ धन सिंह उपस्थित रहे । मुख्यातिथि अमित कुमार और धन सिंह ने लोगों को इन छोटे-छोटे मेलों को उभारने की अपील की और मुख्यातिथि प्रधान अमित कुमार ने 21000 हजार तथा वरिष्ठ अतिथि रहें धन सिंह शर्मा ने 15000 हजार युवक मण्डल ठोगी को मेलें के आयोजन के लिए दिए। इस अवसर पर युवक मंडल ठोगी के प्रधान योग राज,सचिव चमन लाल, सदस्य सुनील, गुड्डू राम, सुशील,दीपक, ढाबे राम, भुपेंद्र,दीपक शर्मा, आदि उपस्थित थे।

..........
1
0 views    0 comment
1 Shares

आनी के ठोगी माहूंनाग मेलें में दी बखनाओ महिला मण्डल ने रंगारंग प्रस्तुतियां
मुख्यअतिथि बखनाओं पंचायत के प्रधान अमित कुमार, वशिष्ठ अतिथि धन सिंह शर्मा रहे

आनी उपमण्डल के तहत लगने बाले ठोगी माहूंनाग मेलें में महिला मण्डल बखनाओ ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर वहां पर उपस्थित रहें सभी लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया वहीं सराज पाल साहिता समूह ठोगी की महिलाओं ने मेलें में सीरा तथा लिंगड की आचार की प्रदर्शनी लगाई थी। बताते चलें कि यह मेला ज्येष्ठ माह की संक्रांति मे माहुंनाग के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे मेला लगता है । सन 1998 में इस मेले में आउटर सिराज के अधिपति शमशरी महादेव भी शिरकत करते रहे हैं । परंतु कुछ समय के पश्चात शमशरी महादेव को आमंत्रित नही किया गया । कुछ वर्षो तक शगान गांव के टौणा जी भी इस मेले में आते रहे । अब कालांतर में वो देवता भी भाग नही लेते हैं । माहुंनाग के साथ नैणा गिरि शिखर ( नौनू ) की 64 जोगणियाँ और ब्रह्मचूडि ब्रह्मखण्ड शिखर (बुछैर चुड पर्वत) की जोगणियाँ सुरक्षा हेतू अपनी सृष्टिकालीन विलक्षण शक्तियों के साथ माहुंनाग के साथ मन्नते पूरी करने मे सहयोग प्रदान करती रहती है। इस मेले में आनी ,शमेशा,बखनाओ,धोगी,ठोगी तथा शिमला जिलें के कोटगढ से ठोगी के माहूंनाग के दर्शन को आतें हैं। और सुख और शांति की मन्नतें भी मांगते हैं। वहीं इस मेले में मुख्यातिथि बखनाओं पंचायत के प्रधान अमित ठाकुर तथा वरिष्ठ अतिथि एन,एच 305 के एसडीओ धन सिंह उपस्थित रहे । मुख्यातिथि अमित कुमार और धन सिंह ने लोगों को इन छोटे-छोटे मेलों को उभारने की अपील की और मुख्यातिथि प्रधान अमित कुमार ने 21000 हजार तथा वरिष्ठ अतिथि रहें धन सिंह शर्मा ने 15000 हजार युवक मण्डल ठोगी को मेलें के आयोजन के लिए दिए। इस अवसर पर युवक मंडल ठोगी के प्रधान योग राज,सचिव चमन लाल, सदस्य सुनील, गुड्डू राम, सुशील,दीपक, ढाबे राम, भुपेंद्र,दीपक शर्मा, आदि उपस्थित थे।

..........
1
0 views    0 comment
0 Shares

कांगड़ा जिले से एक बेहद ही भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में कुल 5 लोगों के मारे जाने की खबर है, जान गंवाने वालों में एक ही परिवार से जुड़े तीन लोग शामिल हैं।

यह हादसा धर्मशाला के उथड़ाग्रां में पेश आया, जहां एक कैंटर अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इस कैंटर में गेहूं लदा हुआ था, जिसे एक ही परिवार के लोग काटकर अपने घर ला रहे थे। इसी बीच उथड़ाग्रां के पास संपर्क मार्ग पर यह वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाया।

बताया गया कि यह हादसा इतना अधिक दर्दनाक था कि हादसे में घायल हुए चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई। जबकि एक महिला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उधर, हादसे का पता चलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची गई है और कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है।

..........
0
90 views    0 comment
1 Shares

ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया हिमाचल दिवस।

किशोरी सिस्टा - ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन आनी

हिमाचल दिवस के पर्व पर ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया। ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत डीगीधार के प्रधान श्री बंसी लाल कौशल जी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की और साथ ही साथ पंचायत के उपप्रधान संजीत ठाकुर जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के साथ डींगीधार पंचायत के वार्ड मेंबर ने भी शिरकत की और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्यतिथि को BO के प्रधान श्रीमती सीमा ठाकुर ने टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की और नाटी पार्टी के साथ साथ रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया। साथ ही साथ कुर्सी के खेल का आयोजन भी किया गया। कुर्सी खेल की विजेता संजू बाला जी रही। मुख्यतिथि ने खुश हो कर महिलाओं को 15000/- दे कर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया और अपने भाषण मैं नशा मुक्त पंचायत को बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लक्ष्मी सहायता समूह ढैर, जय मशान देवता टोगी, जोगेश्वर महादेव टोगी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी-1, BO ग्रुप ढैर, स्वयं सहायता समूह टोगी, कसुमबा भवानी सहायता समूह गराहना ने इस कार्यक्रम में नाटी पार्टी, कुर्सी खेल और समूह गान से इस कार्यक्रम को को आगे बढ़ाया।

..........
91
5000 views    0 comment
1 Shares

ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया हिमाचल दिवस।

किशोरी सिस्टा - ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन आनी

हिमाचल दिवस के पर्व पर ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया। ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत डीगीधार के प्रधान श्री बंसी लाल कौशल जी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की और साथ ही साथ पंचायत के उपप्रधान संजीत ठाकुर जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के साथ डींगीधार पंचायत के वार्ड मेंबर ने भी शिरकत की और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्यतिथि को BO के प्रधान श्रीमती सीमा ठाकुर ने टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की और नाटी पार्टी के साथ साथ रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया। साथ ही साथ कुर्सी के खेल का आयोजन भी किया गया। कुर्सी खेल की विजेता संजू बाला जी रही। मुख्यतिथि ने खुश हो कर महिलाओं को 15000/- दे कर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया और अपने भाषण मैं नशा मुक्त पंचायत को बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लक्ष्मी सहायता समूह ढैर, जय मशान देवता टोगी, जोगेश्वर महादेव टोगी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी-1, BO ग्रुप ढैर, स्वयं सहायता समूह टोगी, कसुमबा भवानी सहायता समूह गराहना ने इस कार्यक्रम में नाटी पार्टी, कुर्सी खेल और समूह गान से इस कार्यक्रम को को आगे बढ़ाया।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया हिमाचल दिवस।

किशोरी सिस्टा - ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन आनी

हिमाचल दिवस के पर्व पर ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया। ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत डीगीधार के प्रधान श्री बंसी लाल कौशल जी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की और साथ ही साथ पंचायत के उपप्रधान संजीत ठाकुर जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के साथ डींगीधार पंचायत के वार्ड मेंबर ने भी शिरकत की और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्यतिथि को BO के प्रधान श्रीमती सीमा ठाकुर ने टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की और नाटी पार्टी के साथ साथ रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया। साथ ही साथ कुर्सी के खेल का आयोजन भी किया गया। कुर्सी खेल की विजेता संजू बाला जी रही। मुख्यतिथि ने खुश हो कर महिलाओं को 15000/- दे कर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया और अपने भाषण मैं नशा मुक्त पंचायत को बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लक्ष्मी सहायता समूह ढैर, जय मशान देवता टोगी, जोगेश्वर महादेव टोगी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी-1, BO ग्रुप ढैर, स्वयं सहायता समूह टोगी, कसुमबा भवानी सहायता समूह गराहना ने इस कार्यक्रम में नाटी पार्टी, कुर्सी खेल और समूह गान से इस कार्यक्रम को को आगे बढ़ाया।

..........
2
119 views    0 comment
0 Shares

ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया हिमाचल दिवस।

किशोरी सिस्टा - ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन आनी

हिमाचल दिवस के पर्व पर ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया। ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत डीगीधार के प्रधान श्री बंसी लाल कौशल जी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की और साथ ही साथ पंचायत के उपप्रधान संजीत ठाकुर जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के साथ डींगीधार पंचायत के वार्ड मेंबर ने भी शिरकत की और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्यतिथि को BO के प्रधान श्रीमती सीमा ठाकुर ने टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की और नाटी पार्टी के साथ साथ रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया। साथ ही साथ कुर्सी के खेल का आयोजन भी किया गया। कुर्सी खेल की विजेता संजू बाला जी रही। मुख्यतिथि ने खुश हो कर महिलाओं को 15000/- दे कर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया और अपने भाषण मैं नशा मुक्त पंचायत को बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लक्ष्मी सहायता समूह ढैर, जय मशान देवता टोगी, जोगेश्वर महादेव टोगी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी-1, BO ग्रुप ढैर, स्वयं सहायता समूह टोगी, कसुमबा भवानी सहायता समूह गराहना ने इस कार्यक्रम में नाटी पार्टी, कुर्सी खेल और समूह गान से इस कार्यक्रम को को आगे बढ़ाया।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया हिमाचल दिवस।

किशोरी सिस्टा - ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन आनी

हिमाचल दिवस के पर्व पर ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया। ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत डीगीधार के प्रधान श्री बंसी लाल कौशल जी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की और साथ ही साथ पंचायत के उपप्रधान संजीत ठाकुर जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के साथ डींगीधार पंचायत के वार्ड मेंबर ने भी शिरकत की और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्यतिथि को BO के प्रधान श्रीमती सीमा ठाकुर ने टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की और नाटी पार्टी के साथ साथ रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया। साथ ही साथ कुर्सी के खेल का आयोजन भी किया गया। कुर्सी खेल की विजेता संजू बाला जी रही। मुख्यतिथि ने खुश हो कर महिलाओं को 15000/- दे कर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया और अपने भाषण मैं नशा मुक्त पंचायत को बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लक्ष्मी सहायता समूह ढैर, जय मशान देवता टोगी, जोगेश्वर महादेव टोगी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी-1, BO ग्रुप ढैर, स्वयं सहायता समूह टोगी, कसुमबा भवानी सहायता समूह गराहना ने इस कार्यक्रम में नाटी पार्टी, कुर्सी खेल और समूह गान से इस कार्यक्रम को को आगे बढ़ाया।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया हिमाचल दिवस।

किशोरी सिस्टा - ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन आनी

हिमाचल दिवस के पर्व पर ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया। ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत डीगीधार के प्रधान श्री बंसी लाल कौशल जी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की और साथ ही साथ पंचायत के उपप्रधान संजीत ठाकुर जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के साथ डींगीधार पंचायत के वार्ड मेंबर ने भी शिरकत की और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्यतिथि को BO के प्रधान श्रीमती सीमा ठाकुर ने टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की और नाटी पार्टी के साथ साथ रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया। साथ ही साथ कुर्सी के खेल का आयोजन भी किया गया। कुर्सी खेल की विजेता संजू बाला जी रही। मुख्यतिथि ने खुश हो कर महिलाओं को 15000/- दे कर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया और अपने भाषण मैं नशा मुक्त पंचायत को बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लक्ष्मी सहायता समूह ढैर, जय मशान देवता टोगी, जोगेश्वर महादेव टोगी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी-1, BO ग्रुप ढैर, स्वयं सहायता समूह टोगी, कसुमबा भवानी सहायता समूह गराहना ने इस कार्यक्रम में नाटी पार्टी, कुर्सी खेल और समूह गान से इस कार्यक्रम को को आगे बढ़ाया।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया हिमाचल दिवस।

किशोरी सिस्टा - ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन आनी

हिमाचल दिवस के पर्व पर ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने धूम धाम से मनाया। ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत डीगीधार के प्रधान श्री बंसी लाल कौशल जी ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की और साथ ही साथ पंचायत के उपप्रधान संजीत ठाकुर जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के साथ डींगीधार पंचायत के वार्ड मेंबर ने भी शिरकत की और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्यतिथि को BO के प्रधान श्रीमती सीमा ठाकुर ने टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की और नाटी पार्टी के साथ साथ रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया। साथ ही साथ कुर्सी के खेल का आयोजन भी किया गया। कुर्सी खेल की विजेता संजू बाला जी रही। मुख्यतिथि ने खुश हो कर महिलाओं को 15000/- दे कर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया और अपने भाषण मैं नशा मुक्त पंचायत को बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लक्ष्मी सहायता समूह ढैर, जय मशान देवता टोगी, जोगेश्वर महादेव टोगी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी-1, BO ग्रुप ढैर, स्वयं सहायता समूह टोगी, कसुमबा भवानी सहायता समूह गराहना ने इस कार्यक्रम में नाटी पार्टी, कुर्सी खेल और समूह गान से इस कार्यक्रम को को आगे बढ़ाया।

..........
0
669 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

*ऊना पुलिस की हमीरपुर में दबिश, नशे के कारोबार में संलिप्त युवक को उठाया, छानबीन शुरू*


हमीरपुर जिला के एक युवक के नशे के कारोबार में संलिप्त होने की आशंका के चलते ऊना पुलिस ने सोमवार रात को हमीरपुर में दबिश दी। इस दौरान देर रात एक युवक को हिरास्त में लिया है। पुलिस को इसके नशे के कारोबार में संलिप्त होने की आशंका है। वहीं, इसके पास से पुलिस को छोटे तराजू भी मिले हैं। पुलिस हरेक पहलू से मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हमीरपुर से ही संबंध रखने वाले दो तस्करों को गगरेट में ऊना पुलिस ने 16 ग्राम चिट्टे के साथ सोमवार शाम के समय गिरफ्तार किया। दोनों तस्करों के मोबाइल पर कुछ लोगों के लगातार मैसेज आ रहे थे। इसी को आधार मानकर ऊना पुलिस की टीम ने हमीरपुर में सोमवार रात को दबिश दे दी। पुलिस की टीम ने यहां से एक युवक को हिरास्त में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर से संबंध रखने वाले दो युवकों से गगरेट में पुलिस ने 16 ग्राम चिट्टा सोमवार शाम के समय पकड़ा। दोनों कार में बैठकर होशियारपुर से ऊना की तरफ आ रहे थे।
दोनों ही हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों से पूछताछ में भी पुलिस को कई अहम सुराग लगे। बाद में ऊना पुलिस की टीम ने हमीरपुर में दबिश देकर मैसेज भेजने वाले युवक को उसके घर से दबोच लिया। इस बारे पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि मामले में हमीरपुर के युवक को सोमवार रात को हिरास्त में लिया गया है। गगरेट में गिरफ्तार किए गए दो युवक भी हमीरपुर से ही संबंध रखने वाले हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। ऊना पुलिस की हमीरपुर में हुई इस कार्रवाई से चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है।

..........
0
0 views    0 comment
1 Shares

आउटर सिराज स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के वैली फंक्शन का आयोजन आज लालचंद प्रार्थी कला केंद्र में आयोजित

डी एन कश्यप ने बतोर मुख्यअतिथि शिरकत की।

ज़िला कुल्लू आउटर सिराज स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के वैली फंक्शन का आयोजन आज लालचंद प्रार्थी कला केंद्र में आयोजित किया । जिसमें मुख्यअतिथि आउटर सिराज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डी एन कश्यप ने बतोर मुख्यअतिथि शिरकत की और विशेष अतिथि के रूप में महा सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी प्रताप ठाकुर , महा सचिव तारा चंद ठाकुर ,हेम राज ठाकुर ने अपनी शिरकत की। सबसे पहले मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आग़ाज़ किया । आउटर सिराज स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर , मुख्यसलाहकार सौरव नेगीं ने उपाध्यक्षा अंकिता कायथ , महासचिव संदीप ठाकुर , रोहित और हर्षित चेयरमैन और सह सचिव सत्यम ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किय। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था कुल्लू में विभिन्न विभिन्न परिस्थियों में आउटर सिराज की जानता की हर संभव सहायता करतें रहते है । तथा आगे भी जब भी ऐसी कोई समस्या होगी उसका संस्था डट कर सामना करेगी। तथा मुख्यअतिथि

..........
0
0 views    0 comment
1 Shares

शिमला। हिमाचल की युवा पीढ़ी थोड़ी से परेशानी पर ही अपनी जान देने पर आमदा हो जाती है। यह लोग या तो फंदा लगाकर अपनी जान दे देते हैं, या फिर जहर निगल कर अपने परिजनों को रोता बिलखता छोड़ जाते हैं। इसी तरह का एक ताजा मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां एक नाबालिग छात्रा का शव पेड़ से लटकता मिला है। हालांकि यह खुलासा नहीं हुआ है कि नाबालिग ने खुद फंदा लगाया है, या फिर उसे यहां लटकाया गया है। जानकारी के अनुसार छोटा शिमला थाना के तहत कसुम्पटी क्षेत्र से यह घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि चार दिन से लापता छात्रा का जंगल में पेड़ से शव लटकता हुआ मिला है। छात्रा के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक नाबालिग 16 साल की है, और 11वीं की परीक्षा दी है। हैरानी की बात यह है कि नाबालिग की मां का शव भी पांच साल पहले इसी तरह से पेड़ से लटका मिला। जानकारी के मुताबिक जंगल में गए स्थानीय लोगों ने सबसे पहले नाबालिग के शव को पेड़ से लटकते हुए पाया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मृतका के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

..........
0
0 views    0 comment
1 Shares

पुलिस लाईन कुल्लू की सभागार में CRIME-CUM- WELFARE MEETING का आयोजन कुल्लू जिला के पुलिस अधीक्षक श्री मति साक्षी वर्मा कार्तिकेय (I.P.S.) की अध्यक्षता में किया गया । सभा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशीष शर्मा (H.P.S.), उप पुलिस अधीक्षक श्री खजाना राम (H.P.S.), उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार (H.P.S.) भी उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक श्री मति साक्षी वर्मा कार्तिकेय (I.P.S.) ने CRIME MEETING में उपस्थित कुल्लू जिला के सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा उठाये गये समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया तथा लम्बित कल्याणकारी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट सम्बन्धित प्रभारियों से प्राप्त करी गई । CRIME WELFARE MEETING के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया ने कुल्लू जिला में इस माह के दौरान घटित अपराधों व इनके शीघ्र निपटारे हेतु उचित दिशा निर्देश जिले के सभी पुलिस पर्यवेक्षण अधियकारियों व थाना प्रभारियों को दिये गये ।

..........
0
1011 views    0 comment
1 Shares

कुल्लू पुलिस ने किये तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार और बरामद किये चोरी के गहने व नकदी

किशोरी सिस्टा -आनी कुल्लू

जिला कुल्लू के पुलिस थाना पतलीकूहल के अन्तर्गत दिनांक 25.02.2023 को शिकायत कर्ता सुषमा देवी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 25.02.2023 को समय करीब 3.30 बजे अपनी जेठानी के साथ पतलीकूहल अस्पताल गई थी और जब वह वापिस आई तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा हुआ है और कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी का ताला भी टुटा हुआ था । अलमारी में रखे सोने चांदी के जेबरात जिनकी किमत लगभग 2,00,000/- व 20,000/- रुपये नकदी चोरी हो गये है । शिकायत पर पुलिस थाना पतलीकूहल में अभियोग दर्ज किया गया । पुलिस थाना पतलीकूहल के थाना प्रभारी के दिशानिर्देशन पर अभियोग का गम्भीरता से अन्वेषण किया और अन्त में चोरी की बारदात को अन्जाम करने वाले पन्ना लाल पुत्र श्री मुन्ना लाल निवासी गांव जठेहड विहाल डाकघर कटरांई तहसील व जिला कुल्लू हि0 प्र0 (2.) मोहम्मद हुसैन पुत्र श्री मसुद खान गांव जानू ग्रांम पंचायत वार्ज नम्बर 4 तहसील वसोलू जिला कठुआ जम्मु कश्मीर , 3. मोहम्मद शरीफ पुत्र गलजार निवासी कोटी चडीधार जिला कठुआ जम्मु कश्मीर को गिरफ्तार किया और आरोपियों से चोरी किये जेबरात बरामद किये कर दिये हैं ।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

मीडिया क्लब आनी "21वी सदी का मीडिया"

21वीं सदी को तकनीक, विज्ञान, इंटरनेट, सूचनाओं की सदी और अब तो डिजिटल युग आदि नाम दिया जा रहा है। इस सदी का सर्वाधिक शक्तिशाली तंत्र, सूचना तंत्र है।21वीं सदी में मीडिया हाईटेक तरीके से अपना काम करे इसके लिए मीडिया क्लब आनी का गठन किया गया है।
मीडिया क्लब आनी की कार्यकारिणी में संजीव आर्यन जी को अध्यक्ष, दिवान राजा जी को सचिव, डी पी रावत जी को मुख्य सलाहकार की कमान,उपाध्यक्ष अनिल आर्य, राजकुमार।
सह सचिव-अमन भारती, आर के सिंह, एल आर अग्रवाल
कोषाध्यक्ष-नील नेगी,सह कोषाध्यक्ष- किशोर सिस्टा तथा दिनेश, सन्तोष शर्मा, मुनी लाल, सुरेश, लक्की को सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया।

..........
0
0 views    0 comment
1 Shares

मीडिया क्लब आनी "21वी सदी का मीडिया"

21वीं सदी को तकनीक, विज्ञान, इंटरनेट, सूचनाओं की सदी और अब तो डिजिटल युग आदि नाम दिया जा रहा है। इस सदी का सर्वाधिक शक्तिशाली तंत्र, सूचना तंत्र है।21वीं सदी में मीडिया हाईटेक तरीके से अपना काम करे इसके लिए मीडिया क्लब आनी का गठन किया गया है।
मीडिया क्लब आनी की कार्यकारिणी में संजीव आर्यन जी को अध्यक्ष, दिवान राजा जी को सचिव, डी पी रावत जी को मुख्य सलाहकार की कमान,उपाध्यक्ष अनिल आर्य, राजकुमार।
सह सचिव-अमन भारती, आर के सिंह, एल आर अग्रवाल
कोषाध्यक्ष-नील नेगी,सह कोषाध्यक्ष- किशोर सिस्टा तथा दिनेश, सन्तोष शर्मा, मुनी लाल, सुरेश, लक्की को सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

5
14656 views    0 comment
1 Shares

-- कल मुख्यमंत्री का आनी दौरा, प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में होंगे मुख्यातिथी
● 44.40 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों की रखेंगे आधारशीला, प्रेस भवन की आधारशीला भी शामिल

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल 30 अगस्त 2022 को आनी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री 44.70 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों की आधारशीला रखेंगे। इसमें चार सड़कों का उन्नयन का कार्य, संयुक्त कार्यालय भवन नित्थर और प्रेस क्लब भवन आनी प्रमुख रूप से शामिल है।

मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर राजकीय डिग्री कॉलेज हरिपुर के मैदान में उतरेगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री 2.30 बजे आनी मेला ग्राउंड में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, इसके पश्चात लोक निर्माण विभाग की 5 विभिन् कार्यों और प्रेस भवन आनी आधारशीला रखेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम का आगाज होगा।

कार्यक्रम में हिमाचल के विकास पर चलचित्र, नुक्कड़ नाटक सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री 5.79 करोड़ लागत की 6.26 किलोमीटर लंबी बजीर बावड़ी से थाचवा सड़क, 10.695 किलोमीटर लंबी 12.69 करोड़ लागत की निशानी से प्रांथला सड़क, 8.185 किलोमीटर लंबी 9.46 करोड़ लागत की डमैहली से निशानी अरसु सड़क और 9.21 करोड़ लागत की नित्थर से ढमाह सड़क के उन्नयन कार्य की आधारशीली रखेंगे। इसके अलावा 9.21 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले संयुक्त कार्यालय भवन नित्थर की आधारशीला भी रखी जाएगा। साथ ही 20 लाख की लागत से तैयार होने वाले प्रेस भवन आनी की आधारशीला रखकर मुख्यमंत्री पत्रकारों को भी सौगात देंगे।

..........
0
14635 views    0 comment
0 Shares