परशुराम भवन में शिक्षा प्रदर्शनी व कार्यशालाओं का आयोजन - शमशेर शर्मा
पिंजौर, (चन्द्रकान्त शर्मा)। शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को अत्याधुनिक शैक्षणिक तकनीक व प्रणालियों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से श्री गुरु दयाल सिंह कौशल स्मृति शोध संस्थान एवं ब्राह्मण सभा एचएमटी पिंजौर कालका के संयुक्त तत्वाधान में नो एंड ग्रो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
स्वामी विवेकानंद जयंती, युवा दिवस, लोहड़ी व मकर संक्रांति के उपलक्ष में आगामी 12 जनवरी से तीन दिवसीय प्रदर्शनी बिटना रोड स्थित परशुराम भवन में आयोजित की जाएगी जो 15 जनवरी तक चलेगी।
ब्राह्मण सभा के प्रधान शमशेर शर्मा के अनुसार 12 जनवरी से 15 जनवरी तक तीन दिन चलने वाली इस प्रदर्शनी में विद्यार्थी विभिन्न शैक्षणिक खेलो और मस्तिष्क विश्लेषण की अत्याधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । साथ ही साथ प्रतिदिन 3:00 बजे से 5:00 बजे तक मेमोरी साइंस आधारित वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा।
मेमोरी साइंस विशेषज्ञ आशुतोष कौशल जो इन वर्कशॉप का आयोजन करेंगे उन्होंने बताया कि 2 घंटे की इस वर्कशॉप में विद्यार्थी पाठ्यक्रम को शीघ्रता से याद करने व आवश्यकता पड़ने पर परीक्षाओं में उन्हें तीव्रता से रिकॉल करने की प्रणालियों व तकनीक के बारे में जानेंगे । इस जानकारी से विद्यार्थियों की कक्षाओं में नियमित परफॉर्मेंस के साथ-साथ परीक्षा में प्रदर्शन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
15 जनवरी को समापन सत्र में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला के संस्कृत प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चितरंजन दयाल सिंह कौशल की गरिमामय उपस्थित रहेगी।
ब्राह्मण सभा के समस्त पदाधिकारी व सदस्य, प्रधान शमशेर शर्मा जी के नेतृत्व में नगर के सभी गणमान्य व प्रबुद्ध जनों तथा विद्यार्थियों का आह्वान करते हैं कि वह इस आयोजन का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।