logo

कल से घर घर मनाये जायेंगे महालक्ष्मी पूजा : दीपांजली बारिक

सरायपाली : महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्रीमती दीपांजली बारिक ने बताया की कल से घर घर विराजेंगे माँ लक्ष्मी, और आने वाले प्रत्येक 4 गुरुवार की माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना घर घर में होंगी. गाँव गाँव में माँ लक्ष्मी जी का दरवार साजेगा जो लगातार धूमधाम के साथ 5-7 दिनों तक चलेगा, जिसमें गाँव में विविध रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. सभी की खुशियाली के मैं माँ लक्ष्मी से विनती करती हुँ की वे सभी की मनोकामना पूर्ण करेंगे.

26
484 views