logo

प्रशासन की अनदेखी का शिकार सब्जी मंडी चौथ का बरवाड़ा, बहुत ही दयनीय स्थिति, आखिर कब जागेगा प्रशासन, कब सुधरेंगे हालत

चौथ का बरवाड़ा आदर्श ग्राम पंचायत में एकमात्र सब्जी मंडी प्रशासन की अनदेखी का शिकार होती जा रही है। सब्जी मंडी चौथ का बरवाड़ा के बहुत दयनीय हालत है, टीन शेड टूटे हुए हैं, टीन शैडो को रोकने हेतु एक स्थान पर तो लकड़ी की बल्ली का प्रयोग किया गया है तथा टिन शेडों पर कई दिनों से पेड़ टूट कर पड़ा हुआ है।
सब्जी विक्रेता महिलाओं ने बताया कि सब्जी मंडी में बंदरों के आतंक के साथ-साथ सूअर आदि आवारा जानवरों का जमगढ़ लगा रहता है, सब्जी मंडी का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है, कचरे का ढेर लगा हुआ है।प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
बंदरों ने कई बार सब्जी विक्रेता महिलाओं को चोट ग्रस्त भी कर दिया है।
सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन से शीघ्र सब्जी मंडी के हालात सुधारने एवं उचित पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ टीन शैडों को सही करने एवं सफाई की मांग की है।

48
5920 views