logo

शिक्षक व संगठन हित में पूर्ण निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगा:-गुर्जर चौथमल गुर्जर पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ टोंक जिला संयोजक मनोनीत

राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक होटल गणगौर जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने चौथमल गुर्जर प्रधानाध्यपक रा.उ.प्रा.वि. फरासिया को संगठन का टोंक जिला संयोजक नियुक्त किया है साथ ही टोंक जिले के समस्त ब्लाकों व जिला कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए।
प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने नव नियुक्त जिला संयोजक को संगठन के विधान के अनुरूप शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण करने के लिए सजग रहने के निर्देश दिए।
नवनियुक्त टोंक जिला संयोजक ने प्रदेश स्तरीय बैठक में अपने उद्बोधन में कहा की संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं शिक्षक व संगठन हित में पूर्ण निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगा।
टोंक जिला संयोजक चौथमल गुर्जर का प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान, प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर , प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा, प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल सैनी, जिलाध्यक्ष सवाई माधोपुर मोहम्मद जाकिर, जिलामंत्री सवाई माधोपुर राहुल सिंह गुर्जर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रताप मीना आदि संगठन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

105
7067 views