रुद्रपुर :- दहेज में कार नहीं लाने पर घर से निकालने का आरोप, पति सहित चार ससुरालियों पर दर्ज केस
#upendrasingh
रुद्रपुर में एक विवाहिता ने दहेज में कार और चार लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुरालियों पर उसका उत्पीड़न कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने पति सहित चार ससुरालियों पर केस दर्ज किया है।
वार्ड नंबर 37 दरियानगर निवासी राधा साहनी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी शादी 17 जनवरी 2021 को विजय उर्फ मोनू निवासी ग्राम कथूरा तहसील गोहाना जिला सोनीपत, हरियाणा के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही पति विजय, सास विमला गोयल, ससुर रमेश, शादीशुदा ननद मोनिका गोयल उत्पीड़न करने लगे थे। वे पति की दूसरी शादी कराने की धमकी देते थे। गर्भवती होने पर ससुरालियों ने उसे मायके भेज दिया। इस दौरान उसकी पुत्री हुई। 22 जुलाई को पति उसे अपने घर ले गया।
वहां ससुरालवाले मारपीट कर दहेज में कार और चार लाख रुपये ले आने की बात करने लगे और 15 दिन बाद उसे घर से निकाल दिया। साथ ही आरोपियों ने उसके जेवरात भी छीन लिए। पुलिस ने चारों ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।