logo

कानपुर नगर एस, सी, एस, टी,आयोग के अध्यक्ष का स्वागत किया।


महर्षि वाल्मिकी जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा एस, सी, एस, टी, आयोग के अध्यक्ष श्री बैजनाथ रावत जी का वाल्मिकी उपवन मोती झील में स्वागत किया गया माननीय श्री बैजनाथ रावत जी ने सबसे पहले महर्षि वाल्मिकी जी की आदम कृत प्रतिमा पर माला पहना कर कार्यक्रम का शुभाराम किया तत्पश्चात मेला कमेटी के पदाधिकारी द्वारा स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालक श्री प्रकाश हजारिया, अध्यक्षता श्री राम गोपाल समुद्र सरपंच, द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से राम संजीवन सागर, मुन्ना हजारिया, मुन्ना पहलवान, विनोद कुमार एडवोकेट, रामलखन रावत, श्री कांत, रामस्वरूप, बृजेंद्र मकोरिया, घनश्याम गहरवार, राम गोपाल चौधरी, हरभजन, मनीष विद्यार्थी, प्रेमा देवी, प्रतिभा चौधरी, आरती देवी, रवि शंकर हवेलकर, आदि मौजूद रहे।

मीडिया संवाददाता कानपुर नगर किशोर मोहन गुप्ता

22
1108 views