logo

बड़ी सफलता : विदेशी शराब से लदा ट्रक, चालक व उपचालक को जेल

Report : Jaydeep Kumar Sinha

अवैध धंधे के खिलाफ पुलिस की जारी रहेगी कारवाई: थाना प्रभारी

बरही । बीते रात मंगलवार के बरही पुलिस ने हजारीबाग रोड स्थित युवराज होटल के पास से विदेशी शराब और गांजा लदा ट्रक संख्याJH02P-5433 जब्त किया गया. इस दौरान खिनहर थाना व जिला मधुबनी (बिहार) निवासी 55 वर्षीय ट्रक चालक बिरेन्द्र मिश्रा पिता स्व प्रदीप मिश्रा और सकिन फुलेपुर थाना अठमलगोला जिला पटना (बिहार) निवासी 45 वर्षीय उपचालक पप्पु कुमार सिंह पिता चंचल प्रसाद को विधिवत गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. उक्त जानकारी प्रेस बयान जारी कर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आभास कुमार ने दी. जारी बयान के अनुसार उक्त कारवाई मंगलवार की रात्रि साढ़े नौ बजे की गई. जिसमे जांच के दौरान उक्त ट्रक के केबिन से अवैध अग्रेजी शराब के 16 बैंग जिसमे विदेशी शराब से भरा कुल 768 बोतल जब्त किया गया. जब्त किए गए शराब के बोतल में प्राईट 375 मिली के 25 पेटी इम्पेरियल ब्लू नामक शराब की बोतले शामिल है. प्रत्येक पेटी में 750 मिली के 12 बोतल सहित कुल 300 बोतल पाए गए हैं. मामले को लेकर बीएनएस की धारा 274/275/ 292/ 317(5)/3(5) एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत बरही थाना कांड संख्या 441/24 दर्ज की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध धंधे के खिलाफ बरही पुलिस की कारवाई लगातार जारी रहेगी.

346
7724 views