दिव्यांग सेवा समिति पाली द्वारा रविवार 10 नवम्बर को आयोजित होगा जिला स्तरीय मूक-बधिर सेमिनार।
दिव्यांग सेवा समिति पाली द्वारा रविवार 10 नवम्बर को आयोजित होगा जिला स्तरीय मूक-बधिर सेमिनार।
दिव्यांग सेवा समिति पाली द्वारा मेघराज बंब परिवार पाली के आर्थिक सहयोग से रविवार 10 नवम्बर को व्यास सर्कल के पास ठेकेदार भवन पी डब्ल्यू डी परिचर में जिला स्तरीय द्वितीय मूक बधिर सेमिनार आयोजित होगा। जिसमें पाली जिले के मूक-बंधिर भाग लेंगे।
समिति मंत्री मुकेश जांगलवा ने बताया की कार्यक्रम में अविनाश गहलोत मंत्री समाज कल्याण, एल एन मंत्री जिला कलेक्टर पाली , ज्योति प्रकाश अरोड़ा सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग पाली , डॉ. गौरव कटारिया ईएनटी, डाँ. ए एन योगी ईएनटी, पुलिस अधीक्षक , मोहनलाल मीणा प्रबंधक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम पाली, मेघराज जी बंब प्रांतीय अध्यक्ष लोकतंत्र सैनानी संघ, अमरचंद बोहरा, तेरापंथ सभा भवन, हीरालाल व्यास रामलीला आयोजन समिति पाली, ओम प्रकाश जांगिड़ अध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली, दिलीप परिहार अध्यक्ष आर्य वीर दल आदि को आमंत्रित किया गया है।
समिति मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि सुबह :10:00 से 5 तक सेमिनार अनवरत चलेगा। 1:00 बजे आमंत्रित अतिथियों एवं भामाशाह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर गायत्री मंत्र एवं नवकार महामंत्र जाप के साथ उद्घाटन किया जायेगा। पश्चात जयपुर से भारत सरकार श्रम मंत्रालय के विशेषज्ञ द्वारा रोजगार पुनर्वास पर मोटिवेशन, योग आसन और 2 से 5:00 बजे तक परम्परागत खेल रायफल से निशान लगाना, सतोलिया रूमाल चुराना, बाल ब्लैक्ट में डालना आदि आयोजित होंगे। 5:00 बजे तक विजेता खिलाड़ियों एवं सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओ को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। मंच संचालन दुभाषिया पियूष रांका, दुभाषिणी वंदिता जैन द्वारा बधिरों की सांकेतिक लेंग्वेज भाषा से किया जायेगा। कार्यक्रम में चाय नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई है जिसके लाभार्थी मेघराज बंब परिवार पाली बने हैं।
कार्यक्रम को लेकर दिव्यांग सेवा समिति पाली अध्यक्ष मुकेश जांगलवा के नैतृत्व में मुक बधिर युनिट के घेवरचन्द आर्य मंत्री, विनोद कुमार जैन कोषाध्यक्ष, मोहनसिंह सिरोया , अशोक टांक सोजत, मो. शहिद बाली, निखिल शर्मा पाली, हितेश शर्मा, शालिनी जैन, लक्ष्मी रांका आदि मूक-बधिरो और आमंत्रित अतिथियों के घर घर जाकर निमंत्रण दे रहे हैं साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी में जुटे हैं।