logo

शहर के सभी कूड़ाघर होंगे बंद कचरे का होगा निस्तारण _ अशोक तिवारी

*सिरसा गांव में भाजपा सदस्यता अभियान का आयोजन*
समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जुटान में सदस्यता अभियान पर मौजूदा समय में जोरों पर हैं। माना जा रहा है इसमें कार्यकर्ता, बूथ समिति, जनप्रतिनिधियों के साथ ही हर स्तर पर दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष पखवारे भर की हासिलात की रिपोर्ट भी ली जाएगी। दरअसल, सदस्यता अभियान का शुभारंभ 29 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में किया था जो 15 दिसंबर तक चलेगा ।उसी के अंतर्गत आज सिरसा कोटवा गांव में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि रहे वाराणसी महापौर अशोक तिवारी ने कहा देश के कोने कोने में काशी का नाम हो रहा हैं जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता हैं जो उनके अथक प्रयास से यह सफल हो रहा हैं।देश में बिछ रही सड़क की जाल और बेहतर स्वास्थ्य सेवा के बारे में लोगो को अवगत कराया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से
मंडल अध्यक्ष विपिन पांडेय,दिलीप मिश्रा,आलोक पांडेय,महेंद्र कुमार उपाध्याय,जय शंकर,रविन्द्र,बालेंद्र उपाध्याय,सुनील,पंकज,रमेश यादव, कुनाल,अमित,रोहित उपाध्याय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

18
8050 views