logo

पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधियों का गोरखपुर में कान्फ्रेंस

गोरखपुर। नोशनल इन्क्रीमेंट के जजमेंट से संबंधित 250 से अधिक मुकदमों के कन्टेम्पट केश में सहयोग के बाद इलाहाबाद से भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त महासचिव श्री अमिय रमण के गोरखपुर स्टेशन पर आगमन होते ही पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। देश के 20 लाख से अधिक केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, इनके अन्डर टेकिन्ग्स, आटोनोमस बाडीज, कार्पोरेशन्स आदि के पेंशनर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले फेडरेशन के संयुक्त महासचिव श्री अमिय रमण ने गोरखपुर स्टेशन पर पत्रकारो से साक्षात्कार में बताया कि आगामी 9 नवम्बर को गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा भारत पेंशनर्स समाज का 69 वां कान्फ्रेंस/ए जी एम होगा।इसमें आस पास के पेंशनर्स एसोसिएशन के डेलिगेट्स के अलावा सुदूर मणिपुर, लक्षद्वीप, जम्मू कश्मीर, मुम्बई , कोलकाता, जयपुर, विशाखापट्टनम, नागपुर सिकन्दराबाद, दिल्ली आदि देश के कोने कोने से तमाम डेलिगेट्स आकर 8 वें वेतन आयोग के गठन, कम्युटेशन रिस्टोरेशन घटाकर 12 वर्ष, 65, 70, 75 पर एडिशनल पेंशन, 18 महीने के डीए एरियर का भुगतान, कोर्ट जजमेंट को एक समान मामलों में लागू करने, बेहतर चिकित्सा प्रणाली आदि पेंशनर्स हित की मांगो पर एक सुर में आवाज उठाएंगे। उन्होंने बताया कि डेलिगेट्स के लिए कूपन हेतु पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की किसी भी शाखा से सम्पर्क किया जा सकता है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह भी बताया कि "पेंशनर्स का संगठित होना" समय की मांग है तथा राज्य सरकार, निगम,बैंक,एल आई सी आदि सरकारी उपक्रम के पेंशनर्स संगठन बनाकर मात्र रू1000/-में देश के सबसे बड़े फेडरेशन "भारत पेंशनर्स समाज " से अपना एफीलिएशन करा सकते हैं।

1308
40782 views