logo

मोबाइल पर दादी की लंबी बातों से ऊब गया दामाद, फोन करने से मना किया तो गुस्से में घर छोड़ गई पत्नी

नवविवाहित युवती की दादी रोजाना बेटी और दामाद को फोन करती थी। लंबी बात करती थी। दामाद को उनसे बात करना पसंद नहीं आता था। उसने पत्नी से दादी से बात कराने की मनाही कर दी। यह बात नवविवाहिता को बुरी लग गई। वो पति को छोड़ कर मायके आ गई। पति की शिकायत कर दी। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डा. अमित गौड़ ने बताया कि रविवार को 110 मामलों में सुलह के लिए काउंसलिंग की गई। 12 मामलों में समझौता हुआ और दो में मुकदमा की संस्तुति की गई।

दिल्ली के युवक की डेढ़ वर्ष पूर्व आगरा की युवती से शादी हुई थी। युवती की दादी रोजाना बेटी को कॉल करती थी। वो दामाद से भी बात करती थी। काफी गंभीर और लंबी बातों से दामाद ऊबने लगता था। उसने पत्नी से दादी से बात करने से मना कर दिया। इस बात पर पत्नी रूठ गई और एक माह पहले मायके आ गई। सुलह के प्रयास किए गए। अगली तिथि पर दादी को साथ लेकर आने को कहा गया है।

22
3989 views