logo

धनबाद: ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित महिला ने महिला थाना में दर्ज कराई शिकायत

धनबाद: केन्दुआ डीह थाना क्षेत्र की निवासी सरिता देवी ने धनबाद महिला थाना में एक लिखित आवेदन देकर अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पिडीत महिला ने इंसाफ की मांग करते हुए मीडिया के सामने भी गुहार लगाई है।

सरिता देवी ने बताया कि फरवरी माह में उनके भैसुर और सास ने उन्हें प्रताड़ित कर मारपीट की थी, जिसके बाद थाना में दोनों पक्षों के बीच बैठक कर समझौता करवाया गया था। समझौते में परिवार के सभी सदस्यों को मिलजुल कर रहने की बात कही गई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिर से ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट की गई और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया।

पिडीता के शरीर पर कई घाव के निशान मौजूद हैं और वह न्याय की गुहार लगा रही हैं।

Byte-:सरिता देवी

12
1591 views