logo

मेरा भोला नगर में आया है..........

गोरखपुर। दिनांक 28 जुलाई 2024,दिन रविवार,समय दोपहर 03 बजे से 06 बजे तक चित्रांश महिला समिति, शिवपुर सालिकराम, गोरखपुर के तत्वाधान में संगम चौराहा के नजदीक एसएनएसएस एकेडमी के प्रांगण में सावन महीने के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया । चित्रांश महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों का स्वागत संबोधन किया। उपाध्यक्ष श्रीमती साधना श्रीवास्तव के निर्देशन में आगंतुक महिला गायिकाओं विभा श्रीवास्तव , अमृता श्रीवास्तव, अंजनी प्रधान, दुर्गावती मिश्रा, किरण श्रीवास्तव, श्रद्धा श्रीवास्तव,रजनी, पुनीता श्रीवास्तव , किरण श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव, एकता श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, सविता वर्मा, सीमा श्रीवास्तव इत्यादि ने मधुर आवाज में वातावरण को गीत संगीत से गुंजायमान कर दिया। ढोलक पर विवेक श्रीवास्तव एवं हारमोनियम पर सोनू श्रीवास्तव ने संगत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चित्रांश समिति शिवपुर सालिकराम के अध्यक्ष श्री उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष भानु प्रकाश नारायण, अवधेश प्रधान, राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कु. सक्सेना , मनीष कुमार विवेक, दीपक कुमार श्रीवास्तव , संदीप श्रीवास्तव इत्यादि चित्रांश भाईयों का सहयोग सराहनीय रहा। चित्रांश महिला समिति की सचिव श्रीमती निशा श्रीवास्तव ने स्वरचित रचना के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया।

161
5654 views