logo

Slug- निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास महासचिव नंदराम दास और सत्यदेव दास का हुआ स्वागत सम्मान, कहा कुम्भ में मिलेगी बेहतर सुविधा।*


Anchor- प्रयागराज कुंभ मेला 2025 में 6 करोड़ भक्त स्नान स्नान करेंगे। अभी तक मेला में शाही स्नान की तिथियां तय नहीं हुई हैं। यह बात निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास ने कही। कुंभ मेला की बैठक में शामिल होने के बाद अयोध्या लौटने पर हनुमानगढ़ी स्थित महंत ज्ञानदास के आश्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नासिक, हरिद्वार और उज्जैन कुंभ मेला क्षेत्र में भी निर्वाणी अखाड़ा के भव्य भवन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा- प्रयागराज स्थित निर्वाणी अखाड़ा का गंगा भवन भव्य होगा। वह अभी तक 16 कमरे का है, वह जल्द ही 100 भव्य कमरों का होगा। इसी तरह नासिक, हरिद्वार और उज्जैन कुंभ मेला क्षेत्र में भी निर्वाणी अखाड़ा के भव्य भवन बनाए जाएंगे। इस प्रयाग प्रयागराज के घाटों तक संतों-भक्तों के पहुंचने, रहने और बिजली आदि की बेहतर व्यवस्था हो, यह हम सभी की मांग है। संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने कहा कि निर्वाणी, निर्मोही और दिंगबर अखाड़ा के कुल 1100 खालसे हैं। इनके लिए जमीन की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को दिलाने का काम अखाड़ा का है। श्री महंत मुरली दास के महासचिव के रूप में महंत सत्यदेव दास और महंत नंदराम दास इस व्यवस्था को और बेहतर ढंग से करेंगे। इससे पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी महंत सजय दास की अगुवाई में श्रीमहंत मुरली दास, महासचिव सत्यदेव दास और नंदराम दास को फूलो की माला और रामनामा ओढ़ाकर स्वागत किया। स्वागत करने वाले अन्य प्रमुख लोगों ने गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के उत्तराधिकारी डाक्टर महेश दास, महंत माधव दास, हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास और राजेश पहलवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


*अयोध्या से सिद्धार्थ विस्वास की रिपोर्ट*

2
4250 views