पाइप लाइन ने लोगो की लाइफ लाइन खराब की।
चित्रकूट - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी महत्वपूर्ण योजना में से एक हर घर नल योजना इस योजना के अनुसार लोगो साफ पानी उनके घर पर उपलब्ध करना था। योजना को अमली जामा पहनने के लिए प्राइवेट कंपनियों ने मनमाने तरीके से ग्रामीण इलाकों की सड़कों की खुदाई करवाई।कर्वी ब्लॉक अंर्तगत ग्राम पंचायत भगवतपुर में एल&टी कंपनी द्वारा पेयजल लाइन डालने के लिए पंचायत की मुख्य सड़क को 8 माह पहले पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी थी। कार्य होने के बाद खोदी सड़क की मरम्मत करना भूले, सड़क पर कीचड़ व बड़े बड़े गड्ढे से परेशानी, कई लोगों गिरने से चोटिल हुए
ग्रामीणों ने कई बार कंपनी, जल निगम के संबंधित अधिकारियों को सड़क सुधार करने की मांग की मगर स्थिति में कोई सुधार न हुआ। ग्राम पंचायत का प्रमुख रास्ता होने से लोगो को बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग पशुराम, अंकुर, रविकांत, अवधेश त्रिपाठी, संतोष, पप्पू, रामगरीब अवगत कराया।