logo

कांग्रेस ने बजट को निराशाजनक एवं थोथी घोषणाओं का पिटारा बताया, बजट में नहीं है राहत बचत बढ़त का विजन ।

राजकुमार कुशवाहा ।

सांगोद-राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज विधानसभा में राजस्थान का बजट प्रस्तुत किया सांगोद में कांग्रेस पदाधिकारीयों ने बजट को निराशाजनक व थोथी घोषणा का पिटारा बताते हुए हुए कहा की इस बजट से जनता को बहुत उम्मीदें थीं। जो पूरी नहीं हुई। देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष
भानुप्रताप ने कहा कि इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं, छोटे दुकानदारों, मध्यम वर्ग, दलित वर्ग मजदूर वर्ग को निराशा ही हाथ लगी है। उनके उत्थान के लिए बजट में कुछ खास नहीं है। महंगाई काम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। सांगोद की गोण कृषि उपज मंडी को चालू करने के बारे में कोई उपाय नहीं किया गया। किसान कर्ज माफी के बारे में भी कोई घोषणा नहीं की गई। सांगोद में आरटीओ कार्यालय की शाखा खोलने के बारे में भी कोई बात नहीं की गई जबकि इसकी काफी समय से मांग थी। सांगोद अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग थी अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ और सोनोग्राफी चिकित्सक की भी मांग थी जो बजट में पूरी नहीं हुई। सांगोद में बड़ा उद्योग (फैक्ट्री) खोलने की मांग भी पूरी नहीं हुई जिससे बेरोजगार युवाओं में निराशा है। शहीद हेमराज मीणा महाविद्यालय को क्रमोन्नत करके स्नातकोत्तर स्तर करने की भी मांग थी महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी पूरा करने की भी मांग थी वहां भी निराशा ही हाथ लगी है। पर्यटन के द्वारा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुकुंदरा टाइगर रिजर्व पर भी कोई चर्चा बजट में नहीं की गई। सांगोद को रेल सेवा से जोड़ने की मांग को लेकर भी जनता आंदोलनरत है उसके बारे में भी सरकार का कोई विजन सामने नहीं आया। इस बजट में राहत बचत बढ़त का विजन देखने को नहीं मिला जिससे लोगों में निराशा है। कुल मिलाकर यह बजट सभी वर्गों के लिए निराशाजनक है। बजट को निराशाजनक बताने वालों में पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, पालिका उपाध्यक्ष राहत बेगम, नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका, मंडल अध्यक्ष असरार अहमद, पार्षद राजेंद्र गहलोत, जिला सचिव अफसार प्रधान, नगर महामंत्री सिद्धार्थ सुवालका, नगर उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश मंगल, नगर महासचिव जगदीश नागर, मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, नगर कोषाध्यक्ष मुसव्विर खान, पूर्व कोऑपरेटिव अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह हाडा, नगर उपाध्यक्ष शांतिलाल सुमन, नगर उपाध्यक्ष शहजाद खान, छात्र नेता आशीष गोचर, छात्र नेता भोजराज गोचर, युवा नेता गजेंद्र सिंह, घनश्याम सोनी, नगर सचिव इकबाल सिंगीवाला, हेमंत नंदवाना, पार्षद निरंजन जैन, पार्षद दिलीप सेन, वक्फ बोर्ड सदर मुश्ताक भाई, पूर्व सरपंच फूलचंद गोचर, प्रेम शर्मा, नगर सचिव युसूफ अली, हनुमत सिंह, दिनेश सोनी, नगर महासचिव ऋषिराज जादम, मोहम्मद शरीफ, वसीम जलाल, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं बजट को निराशाजनक बताने में शामिल रहे।

97
4168 views