logo

आंगनबाड़ी से जुड़ी समस्या को लेकर दिया ज्ञापन ।


राजकुमार कुशवाहा ।

सांगोद-राजस्थान आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी महासंघ की प्रदेशाघ्यक्ष शाहिदा खान के नेत्तृव में बुधवार को जयपुर मुख्य निर्देशक महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर वार्ता के लिए पहुंचा आज बजट में मांग पत्र द्वारा अपनी मांगों को और समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष शाहिदा खान के नेतृत्व में वार्ता हुई अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर भर्ती आंगनवाड़ी में नहीं लगाई जाएगी महिला एवं बाल विकास विभाग ने खंडन किया गया ह। पोषण ट्रेकर पर कार्य की वजह से पांच रजिस्टरों में कार्य बंद कर दिया गया है नहीं जल्दी सीडीपीओ एलडीसी की भर्ती होगी बचे हुए पेमेंट की सीडीपीओ मांग करेंगे नहीं लगी हुई कार्यकर्ता ,सहायिका बीमा योजना से जोड़ा जाएगा एवं पुराने बीमा पेंडिंग को बीमा राशि दी जाएगी , एवं समय पर मानदेय 10 तारीख के पहले पहले और एक साथ दिया जाए सीबी ,प्रोत्साहन राशि, पीएमएम y का मोबाइल रिचार्ज में बढ़ोतरी ,स्टेशनरी खर्च, भवन किराया, समूह का पुराना पिड़ावा परियोजना का बकाया भुगतान जल्द किया जाएगा शिशुपालना सहायिका को मेन कार्यकर्ता बनाया जाएं बनाया जाए एवं उनका मानदेय बढ़ाया जाए साथिनो को प्रचैता के पद पर एवं यात्रा बिल मानदेय बढ़ोतरी की जाएं ।आशा सहयोगिनीयो को केन्द्र सरकार से जोड़ा जाएँ राजस्थान सरकार ने 2024 2025 में विभान सभा चुनाव में आंगन बाड़ी कर्मियो के लिए 13000 मानदेय करने की घोषण करी थी 1/4/2024 से 10% मानदेय बढ़ाया था ,सभी कर्मी का महगांई को देखते हुएँ 10% राशि बहुत कम आज के बजट में भी हमे बहुत उम्मीद थी की उपमुख्यमन्त्री ने सब को कुछ ना क़ुछ तो दिया लेकिन आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ग्रामीण साथिन आशा सहयोगिनी शिशु पालना गृह कार्यकर्ता का कोई मानदेय नही बढ़ाया गया सभी आंगन बाड़ी कर्मियो में काफी रोष है ज्ञापन देने वालो में रचना वैष्णव प्रदेश महामंत्री रेखा शर्मा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शामिल रही ।

48
2064 views