logo

बजरिया में एक मोबाइल दुकान शोरूम से मोबाइल चोरी करने के प्रकरण में मानटाउन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर बजरिया स्थित एक मोबाइल दुकान शोरूम से गत दिनों मोबाइल चोरी प्रकरण के दो आरोपियों को मानटाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि मोबाइल शोरूम से लाखों रुपए के मोबाइल फोन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए अंतरराष्ट्रीय चोर गैंग घोड़ासहन बिहार के दो आरोपी राहुल जायसवाल पुत्र नमोनाथ प्रसाद जायसवाल निवासी घोड़ासहन जिला मोतिहारी पूरी चम्पारण बिहार एवं अनिल कुमार यादव पुत्र लोरिक राय यादव निवासी घोड़ासहन जिला मोतिहारी पूरी चम्पारण बिहार को गुड़गांव से दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
मोबाइल चोरी के आरोपी चोरी किए गए मोबाइल को नेपाल ,बांग्लादेश ,वियतनाम, दुबई में बेचते थे।
30 मई 2024 की रात्रि को बजरिया स्थित एक मोबाइल दुकान शोरूम में विभिन्न प्रकार की कंपनियों के 90 एंड्राइड फोन अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए नगद 1.7 लाख रुपए की नगद चोरी करके ले गए थे। जिसको लेकर मानटाउन थाना पुलिस ने टीम गठन कर विभिन्न स्थानों पर दबीश दी गई।
मानटाउन थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि विभिन्न टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरे, घोड़ासहन जाकर उनके वीडियो के आधार पर एवं तकनीकी आधार पर पहचान की गई। इस वारदात को घोड़ासहन गैंग द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

52
6193 views