नशे के खिलाफ आमजन ने उठाई आवाज तो पुलिस प्रशासन की कार्यवाही,
*रायसिंहनगर समाचार*
*नशे के खिलाफ आमजन ने उठाई आवाज तो पुलिस प्रशासन की कार्यवाही,पुलिस ने आज एक और की चिट्टे के खिलाफ कार्यवाही,करीब 3.50 ग्राम चिट्टे सहित एक आरोपी गिरफ्तार,वेयर हाउस मस्जिद रोड से आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी अमित कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ,आमजन ने आज नशे के खिलाफ सब्जी मंडी चौक पर की सभा,कामरेड नेता स्योपय मेघवाल सहित कई यूनियनो के अध्यक्ष और समाजसेवी रहे मौजूद*