पंजाब कैबिनेट मीटिंग खत्म, इन अहम फैसलों पर लगी मुहर
चंडीगढ़ : पंजाब कैबिनेट की अहम मीटिंग आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में हुई, इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए। मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग के दौरान कई फैसले लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों सुल्तानपुर लोधी में पंजाब पुलिस के होम गार्ड जसपाल सिंह की मौत हो गई थी। उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान मीटिंग के दौरान किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एम.एम.एस.ई. विंग की स्थापना की गई है, जहां हर तरह की समस्या का हल होगा। हरपाल चीमा ने कहा कि छोटे उद्योग पंजाब में लग रहे हैं, इस कारण ही यह फैसला लिया गया है।
मीटिंग के दौरान पंजाब में अध्यापकों की तबादला नीति में भी संशोधन किया गया है, जिससे अध्यापकों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही सैनिकों की विधवाओं की जंगी जागीर राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। पंजाब में प्रोफेसरों की भर्ती के लिए उम्र में छूट दी गई है। कच्चे अध्यापक, गेस्ट फैकल्टी की भर्ती के लिए आयु सीमा 37 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष कर दी गई है