logo

तहबाजारी ब्रांच की कार्रवाई के 48 घंटे के भीतर फिर हो गए कब्जे

लुधियाना (कैप्टन मल्होत्रा) : नगर निगम की तहबाजारी ब्रांच की कार्रवाई के 48 घंटे के भीतर फिरोजगांधी मार्केट में फिर रेहड़ी वालों के कब्जे हो गए हैं। यहां बताना उचित होगा कि जोन डी की टीम द्वारा पिछले दिनों यह कहकर फिरोजगांधी मार्केट में रेहड़ी वालों को हटाने की कार्रवाई की गई थी कि उनकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या आ रही है।
इसके लिए जब नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा तो कमिश्नर के पास शिकायत पहुंचने का हवाला दिया गया। लेकिन 48 घंटे के भीतर फिरोजगांधी मार्केट में फिर उसी जगह रेहड़ी वालों के कब्जे हो गए हैं, जो कि नगर निगम के दावों को मुंह चिढ़ा रहे हैं

0
2906 views