logo

निगम की टीम ने की मटन चिकन की दुकानो पर चालानी कार्यवाही

निगम की टीम ने की मटन चिकन की दुकानो पर चालानी कार्यवाही

देवास। शासन निर्देशानुसार खुले मे मीट, मटन, मछली, चिकन आदि का खुले मे तथा अवैध रूप से व्यवसाय करने पर पाबंदी होने पर नगर निगम की टीम द्वारा निरंतर खुले मे मीट, मटन, चिकन, मछली का खुले मे व्यवसाय करने पर कार्यवाही करते हुए दुकाने बंद करवाई तथा पंचनामा भी बनाया गया साथ ही शासन निर्देश का पालन करते हुए व्यवसायको को खुले मे मीट, मटन, मछली, चिकन का विक्रय नही करने की सख्त हिदायत दी गई तथा शासन निर्देशो का पालन नही करने पर चालानी कार्यवाही कर दुकाने सील करने की कार्यवाही भी की जावेगी।

17
1316 views