logo

जिले में परिवहन विभाग ने कार्यवाही कर 44 हजार रूपये से अधिक शमन शुल्क वसूला

देवास - जिले में परिवहन विभाग के दल द्वारा यात्री वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान में देवास के भोपाल एवं मक्सी मार्ग पर पर यात्री बसों की चैकिंग कार्यवाही की गई है। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी तथा परिवहन दल के द्वारा मार्ग पर सघन जांच कर लगभग 41 यात्री बसों को चैक किया। जिसमें एक स्कूल बस बिना परमिट एवं बिना फिटनेस के जप्त की जाकर उससे 25 हजार रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया एवं अन्य वाहनों में अनियमिता पाए जाने पर 19 हजार 500 रूपये शमन शुल्‍क वसूला। इस प्रकार कुल 44 हजार 500 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। देवास जिले में यात्री वाहनों के विरूद्ध चैंकिंग अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

24
1899 views