logo

चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत पश्चिमी पंचायत निवासी स्व. महंथ मेहता के 24 वर्षीय पुत्र बरुन कुमार की मौत

चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत पश्चिमी पंचायत निवासी स्व. महंथ मेहता के 24 वर्षीय पुत्र बरुन कुमार की मौत आज सड़क हादसे में हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि आज सुबह के लगभग 8:00 बजे अपने घर से खेत के कामो को लेकर पंनदही बासा की ओर निकला, तभी अज्ञात वाहन आकर उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,घटना के वक्त कोई मौजूद नही था । फिलहाल मौके पर फुलौत ओपी अध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने घटना की जांच में जुटकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव के अंतिम परीक्षण के लिए मधेपुरा भेज दिया गया है।। फिलहाल परिवार वाले का रोरोकर बुरा हाल है।

1
1354 views