logo

फरीदकोट सब-डिवीजन का योग शिविर अब फरीदकोट स्थित नई दाना मंडी में होगा: डीसी डा. रुही दुग्ग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सं

फरीदकोट सब-डिवीजन का योग शिविर अब फरीदकोट स्थित नई दाना मंडी में होगा: डीसी डा. रुही दुग्ग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में 21 जून 2022 को उपमंडल स्तरीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा जो अब नई दाना मंडी (फरीदकोट फिरोजपुर रोड) में आयोजित किया जाएगा।
फरीदकोट(मितल) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में 21 जून, 2022 को उपमंडल स्तरीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा, जो अब नई दाना मंडी (फरीदकोट फिरोजपुर रोड) में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी डीसी डा. रुही दुग्ग ने विभिन्न विभागों के साथ योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दी। इस मौके पर एसडीएम बलजीत कौर भी मौजूद रहीं।डीसी ने बताया कि पहले यह आयोजन दरबार गंज (रेस्ट हाऊस) फरीदकोट में होना था, लेकिन मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश की संभावना को देखते हुए अब नई दाना मंडी फरीदकोट के बड़े शेड में शिविर का आयोजन किया जाएगा। डीसी ने कहा कि हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की जरूरत है और यदि संभव हो तो हर व्यक्ति को अपने परिवार के साथ रोजाना योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया जाएगा। इस दौरान डीसी ने शिक्षा विभाग, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव और खेल विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे बच्चों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ता संगठनों और खेल क्लबों और खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभाग को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।इस मौके पर डा. बहादुर सिंह जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, राकेश कंबोज एमई, डा. रजनीश कुमार, डा. गुरलीन कौर, मनप्रीत लुबा कोऑर्डिनेटर आर्ट ऑफ लिविग, प्रवीण काला, दविदर सिंह, राजिदर दास रिकू, डा. प्रभदीप सिंह चावला, प्रवेश रेहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

0
14688 views