logo

तमिलानडु के हादसे में जनरल बिपिन रावत का असामयिक निधन हो गया। हादसे की तमाम खबरों के बीच सारे देश की निगाहें न

तमिलानडु के हादसे में जनरल बिपिन रावत का असामयिक निधन हो गया। हादसे की तमाम खबरों के बीच सारे देश की निगाहें नीलगिरि पर्वत की उसी शिरा पर टिकी रही, जहां आखिरी बार जनरल रावत के चॉपर को उड़ते देखा गया। शाम के वक्त आई उनके जाने की तस्वीरों से देश का हर वो इंसान मर्माहत है, जिन्होंने उनके राष्ट्र समर्पण की कहानी सुनी थी।

गढ़वाल के एक सामान्य गांव से निकलकर रायसीना के सबसे ऊंचे सैन्य ओहदे तक पहुंचे जनरल रावत उस विभूति पुरुष की तरह जाने जाएंगे, जिन्होंने भारत की सेनाओं को सशक्त करने, समन्वयित करने और देश की रक्षा के कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने को जीवन दे दिया।

0
18011 views