logo

पंजाब में लगातार हो रही आतंकवादी गतिविधियों में अब लुधियाना रेलवे अलर्ट मोड पर

लुधियाना। पंजाब में लगातार हो रही आतंकवादी गतिविधियों में अब लुधियाना रेलवे अलर्ट में आ चुका है।

रेलवे डीजीपी ने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही साथ रेलवे पुलिस को स्टेशन पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है।

बता दें कि हाल ही में पठानकोट सेना कैंप के बाहरी गेट पर हैंड ग्रेनेड हमला और जलालाबाद, फिरोजपुर में भी ब्लास्ट की वारदातें हो चुकी हैं और इनके अलावा पंजाब में कई जगहों पर टिफिन बंब और आरडीएक्स भी मिले हैं। ऐसी आतंकवादी गतिविधियों के चलते हुए पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके बाद अब लुधियाना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सम्मान के साथ साथ पार्किंग क्षेत्रों में भी चेकिंग की जा रही है। आने जाने वाले यात्रियों पर चौबीसों घंटे निगाह रखी जा रही है। लुधियाना में हर रोज़ तकरीबन 5 लाख लोग बाहर से काम करने के लिए आते हैं। जिस कारण भीड़ की आड़ में रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला होने का खतरा जताया जारहा है। जिस वजह से स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

1
14654 views