logo

जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन प्रांतीय महामंत्री व जिला पर्यवेक्षक हुए शामिल

सवाई माधोपुर।  राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के दूसरे दिवस मुख्य अतिथि रामदयाल मीणा प्रांतीय महामंत्री एवं पर्यवेक्षक जिला सवाई माधोपुर, विशिष्टअतिथि रिटायर्ड प्रधानाचार्य हरिचरण गुप्ता, कृपाशंकर जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


जिला कार्यकारी अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि प्रांतीय महामंत्री रामदयाल मीणा ने संगठन के कार्य, दायित्व, चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरि चरण गुप्ता ने नई शिक्षा नीति और शिक्षा में नवाचार पर सभी शिक्षको को बताया।

सोहन लाल गुप्ता ने शिक्षक समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि शिक्षक संघ सियाराम एकमात्र ऐसा संगठन है जो शिक्षकों की समस्याओं का समय पर निस्तारण करवाता है, कोई भी अध्यापक अपनी शिक्षक समस्याओं को लिखकर सियाराम संघ के प्रतिनिधि को दे सकता है उस पर प्रांतीय प्रशासनिक अध्यक्ष द्वारा कार्रवाई करके शिक्षक को उचित न्याय दिलवाने का प्रयास करता है।

शिक्षकों की समस्याओं पर खुली चर्चा की गई जिसमें मुंशी लाल बेरवा प्रधानाचार्य रा उ मा वि नौगांव द्वारा महिला को प्रताड़ित किए जाने के संबंध में प्रांतीय अध्यक्ष,शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र लिखना, नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग, उच्च माध्यमिक विद्यालय में उप प्रधानाचार्य लगाया जाए, व्याख्याता से उच्चतर स्तर के कर्मचारियों को भी 9,18और 27 वर्षीय का चयनित वेतनमान, तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण नियमानुसार किये जाए, द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता में पदोन्नति के लिए स्नातक में विषय की अनिवार्यता खत्म की जाए, उच्च माध्यमिक विद्यालय में अनिवार्य हिंदी और अंग्रेजी के व्याख्याता लगाये जाए, शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से मुक्ति दिलाई जाए, शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में लागू करवाए, व्यावसायिक शिक्षा वाले विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा की पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करवाई जाए,छात्रों और अध्यापकों के परिचय पत्र बनवाए जाएं,
शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों के अलावा नहीं लगाया जाए , निष्ठा प्रशिक्षण में 70% से कम अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों का वेतन आहरित किया जावे शिक्षकों को डेपुटेशन के नाम पर अन्य कार्यालयों में नहीं लगाया जाए।

0
14663 views