logo

गन्ना से भरे ट्रक के पलटने से वृद्ध चौकीदार की मौत


हरदोई। पिहानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बूढा गाँव में गन्ने से भरा ट्रक  स्टीयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गन्ने के नीचे दबकर बूढागाँव गन्ना सेंटर के वृद्ध चौकीदार  की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने गन्ने में दबे  शव को  बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बुधवार देर शाम को डीएससीएल मिल हरियावाँ गन्ना लेकर जा रहे ट्रक के स्टेरिंग फेल होने से सड़क किनारे पलट गया। ट्रक पलटने से गन्ने के नीचे बूढ़ा गांव गन्ना सेंटर के चौकीदार शिवमंगल निवासी घूरेला की दबकर मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को देख गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर तत्काल पहुंचे कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने हालातों पर तुरंत नियंत्रण किया और यातायात चालू कराया। कोतवाल ने बताया कि शव को गन्ने के ढेर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

214
17526 views
  
151 shares