logo
logo
(Trust Registration No. 393)
aima profilepic
Vijay Awasthi
All India Media Association

●छोलाछाप डॉक्टर से इलाज करा रही महिला की हुई मौत●

हरियावां(हरदोई)।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है इसकी वजह से उनका धंधा धड़ल्ले से चल रहा है झोलाछाप डॉक्टरों के हौंसले बुलंद मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़ इनमें से किसी भी चिकित्सक की मौके पर पहुंचकर न तो जांच की जाती और न ही उनके प्रमाणपत्रों की पड़ताल की जाती है हरदोई जिले में गांव-गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। चाय की गुमटियों जैसी दुकानाें में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। मरीज चाहे उल्टी, दस्त, खांसी, बुखार से पीड़ित हो या फिर अन्य कोई बीमारी से। सभी बीमारियों का इलाज यह झोलाछाप डॉक्टर करने को तैयार हो जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला हरियावां थाना क्षेत्र का है जहाँ क्षेत्र के संधिनाँवा मजरा फतियापुर निवासी अमिता जो कि बीमार चल रही थी ऐसे ही संधिनाँवा में झोलाछाप डॉक्टर से दवा लेती रही, ओर आज अपने जीवन से हाथ धो बैठी ❓

*इन झोलाछाप डॉक्टरो पर क्यों है महेरबान अधीक्षक हरियावां*

जानकारी मिलते ही पहुची हरियावां थाने की पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

..........
20
3175 views    0 comment
0 Shares

★85 वर्षीय वृद्ध महिला की समस्या सुनते ही एक्शन में आईं सदर एसडीएम★

◆संवाददाता : विजय अवस्थी◆

हरदोई। कहावत है कि एक मां अपने पांच बच्चों को पाल सकती है लेकिन पांच बच्चे अपनी एक मां को नहीं पाल पाते हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद हरदोई की सदर तहसील में आया जब एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने तीन बेटों के द्वारा खाना न दिए जाने तथा बहू के साथ मिलकर मारपीट करने की फरियाद लेकर तहसील एसडीएम सदर के पास पहुंची तो होना क्या था एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने तत्काल बुजुर्ग महिला को अपने पास बुलाकर बिठाया तथा उनसे आने का कारण पूछा इस पर उस वृद्ध महिला ने लड़खड़ाती आवाज के साथ रुंधे गले से जब बताया कि उनका नाम चमेली देवी है वह 85 वर्ष की है और महेंद्र नगर कॉलोनी कोतवाली देहात की रहने वाली है। उनके तीन बेटे बहु उनको घर में रहने नहीं देते हैं तथा उनके साथ मारपीट भी करते हैं। जिसको सुनकर एसडीएम सदर ने एक्शन लेते हुए तत्काल सुलह अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर वृद्ध महिला के साथ तहसील की गाड़ी से उसके घर भिजवाया। वहां पूरी जानकारी करने के बाद पता चला कि तीनों बेटे वृद्ध महिला को ठीक से खाना पानी नहीं देते हैं इसके अलावा अक्सर सभी लोग मां के साथ मारपीट करते हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने मां का ख्याल रखने के निर्देश देते हुए शुक्रवार को सभी तीनों बेटों को तहसील में तलब किया है।

..........
15
1112 views    0 comment
0 Shares

◆विभिन्न समस्याओं के लेकर मानवाधिकार सुरक्षा संंगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन◆

संवाददाता : विजय अवस्थी

शाहाबाद(हरदोई)।मानवाधिकार सुरक्षा संंगठन भारत के जिलामहासचिव तौसीफ खान तहसील अध्यक्ष मो, कलीम , तह० उपाध्यक्ष फिरोज अहमद, और नगर महासचिव मुदस्सिर अंसारी, के द्वारा महुआटोला चुंगी से लेकर दिलाबरपुर तक जर्जर सड़क और महुआटोला चुंगी नाले पर जो पत्थर पड़े थे वह बहुत बुरे तरीके से टूट गए है जिसमे अक्सर कोई न कोई कार, ई रिक्शा, एवम भारी वाहन उसमे फंस जाते है मुख्य चौराहा होने के कारण वहां पर कॉफी भीड़-भाड़ बनी रहती है और कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका लगी रहती है। इसी मांग को लेकर आज उपजिलाधिकारी शाहाबाद पूनम भास्कर जी को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई टूटे हुए पत्थर की जगह पर जल्द से जल्द नए पत्थर डलवाए जाए तथा रोड को भी जल्द से जल्द बनवाया जाए जिससे कोई बड़ा हादसा न होने पाए और निकलने वाले राहगीरो को आसानी हो सके। महुआटोला निवासी शकील खाँ असद हुसैन खान, सुहेल खां, राजकुमार, सुरेश कुमार, नीरज , उस्मान खान ,शान आदि लोग मौजूद रहे।

..........
22
1654 views    0 comment
0 Shares

★बिना डिप्लोमा किये लड़के लगा रहे इंजेक्शन, जिससे गयी किशोरी की जान★

पिहानी(हरदोई)। कस्बे मे पिहानी-जहानी खेड़ा रोड पर स्थित राहत हॉस्पिटल पर बुधवार दोपहर किशोरी की मौत हो गई। राहत हॉस्पिटल का वैसे तो सीएमओ के निर्देश पर रजिस्ट्रेशन तो हो गया परंतु जिस डॉक्टर का नाम रजिस्ट्रेशन पर है, उनके दर्शन महीनों नहीं होते हैं अनट्रेंड लोग ही अस्पताल में मरीज की जिंदगी से खेलते हैं। और गरीब मरीजों की जेबों पर खूब डाका डालते हैं। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। यह देख डॉक्टर व कर्मचारी भाग गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। इस संबंध में राहत अस्पताल के डॉक्टर बीके तिवारी से संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने साफ तौर से मना कर दिया कि उन्होंने मरीज नहीं देखा। हकीकत तो यह है डॉक्टर साहब अस्पताल में महीनों नहीं आते हैं। केवल उनके नाम से रजिस्ट्रेशन हो गया और लूट करने का अड्डा बन गया।
पिहानी कोतवाली क्षेत्र व विकासखंड हरियावा ग्राम हसैया मऊ राजेश अपनी पुत्री शिवानी उम्र 13 वर्ष को राहत हॉस्पिटल में भर्ती कराया। शिवानी बुखार से पीड़ित चल रही थी। राहत हॉस्पिटल में भर्ती करते ही 1650 रुपए खून की जांच के नाम से लिए गए और शिवानी का ब्लड निकाला गया ।उसके बाद वहीं पर मौजूद एक व्यक्ति ने इंजेक्शन लगा दिया। पिता राजेश व माता राजमती का आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही शिवानी की हालत बिगड़ने लगी।जब तक परिजन कुछ समझ पाते, शिवानी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर हंगाम कर दिया। कोतवाल सुनील दत्त कौल के निर्देश पर घटनास्थल राहत अस्पताल पहुंचे कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, कांस्टेबल नितिन तोमर, मोहित कुमार ,मनुज कुमार ने स्थिति पर नियंत्रण किया। कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

..........
76
4799 views    0 comment
1 Shares

★बिना डिप्लोमा किये लड़के लगा रहे इंजेक्शन, जिससे गयी किशोरी की जान★

पिहानी। कस्बे मे पिहानी- जहानी खेड़ा रोड पर स्थित राहत हॉस्पिटल पर बुधवार दोपहर किशोरी की मौत हो गई। राहत हॉस्पिटल का वैसे तो सीएमओ के निर्देश पर रजिस्ट्रेशन तो हो गया परंतु जिस डॉक्टर का नाम रजिस्ट्रेशन पर है, उनके दर्शन महीनों नहीं होते हैं अनट्रेंड लोग ही अस्पताल में मरीज की जिंदगी से खेलते हैं। और गरीब मरीजों की जेबों पर खूब डाका डालते हैं। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। यह देख डॉक्टर व कर्मचारी भाग गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। इस संबंध में राहत अस्पताल के डॉक्टर बीके तिवारी से संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने साफ तौर से मना कर दिया कि उन्होंने मरीज नहीं देखा। हकीकत तो यह है डॉक्टर साहब अस्पताल में महीनों नहीं आते हैं। केवल उनके नाम से रजिस्ट्रेशन हो गया और लूट करने का अड्डा बन गया।
पिहानी कोतवाली क्षेत्र व विकासखंड हरियावा ग्राम हसैया मऊ राजेश अपनी पुत्री शिवानी उम्र 13 वर्ष को राहत हॉस्पिटल में भर्ती कराया। शिवानी बुखार से पीड़ित चल रही थी। राहत हॉस्पिटल में भर्ती करते ही 1650 रुपए खून की जांच के नाम से लिए गए और शिवानी का ब्लड निकाला गया ।उसके बाद वहीं पर मौजूद एक व्यक्ति ने इंजेक्शन लगा दिया। पिता राजेश व माता राजमती का आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही शिवानी की हालत बिगड़ने लगी।जब तक परिजन कुछ समझ पाते, शिवानी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर हंगाम कर दिया। कोतवाल सुनील दत्त कौल के निर्देश पर घटनास्थल राहत अस्पताल पहुंचे कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, कांस्टेबल नितिन तोमर, मोहित कुमार ,मनुज कुमार ने स्थिति पर नियंत्रण किया। कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

..........
7
424 views    0 comment
0 Shares

बैंक में दलालों ने पत्रकार से की अभद्रता, मुकदमा हुआ पंजीकृत

★शाखा प्रबंधक की सह पर बैंक में जमकर हो रही दलाली तत्काल बंद हो : प्रदेश अध्यक्ष भाकियू★

शाहाबाद(हरदोई) लोनार थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नसेयोली गोपाल में बैंक ऑफ़ बडौदा शाखा संचालित है ।शाखा के अंदर दलालों का बोल वाला है। बिना दलालों के किसानों का कोई कार्य नहीं हो रहा। बैंक में दलाली बंद होने का नाम नहीं ले रही है।जिसकी शिकायत कई बार भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के प्रदेश कार्यालय पर किसानों ने की साथ ही समय की जरूरत हिंदी दैनिक पेपर के क्षेत्रीय कार्यालय शाहाबाद क्षेत्र में की। समय की जरूरत हिंदी दैनिक पेपर के संवाददाता पवन बाजपेई कवरेज करने हेतु बैंक के बाहर पहुंचे वहां पर मौजूद खाताधारको से व अन्य कार्य से गए किसानों से पूछताछ कर जानकारी ले रहे थे तभी बैंक के अंदर बैठे शाखा प्रबंधक ने देखा तो वह आग बबूला हो गए बैंक के अंदर बैठे तीन दलालो रावेंद्र शुक्ला,गोविंद सिंह,श्याम सिंह निवासी शाहाबाद को बाहर भेजा। बाहर का नजारा देखकर। बैंक और अपनी पोल खुलती देखकर उत्तेजित हो गए। गाली गलौज पर उतारू हो गए। जिसका पत्रकार पवन बाजपेई ने विरोध किया तो उक्त दलालों ने मारपीट गाली गलौज किया। और रफू चक्कर हो गए।पवन बाजपेई ने तत्काल सूचना संपादक और भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ती के प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां को दी। प्रदेश अध्यक्ष ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों से बात की और प्रबंधक को नसीहत देते हुए तीनो दलालों पर मुकदमा पंजीकृत कराया। इस कार्य से पत्रकारों में खुशी की लहर देखने को मिली।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जल्द ही क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को आगाह किया जायेगा। दलालों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। ताकि भविष्य में ऐसे तथाकथिक दुबारा पत्रकारों से न उलझें।

..........
152
641 views    0 comment
1 Shares

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

•नदारद मिले प्रभारी निरीक्षक समेत कई स्वास्थ्यकर्मी•

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

हरियावां(हरदोई)। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सीएमओ डा० रोहिताश ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों से जानकारी ली। वहीं निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी के न मिलने पर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की। जनपद में संक्रामक बीमारियां का दौर चल रहा है। आई फ्लू से बच्चे काफी परेशान है। इसके बाबजूद ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी समय से ग्रामीणों को शासकीय सुविधाएं नहीं दे रहे है और न ही समय से केंद्रों पर पहुंच रहे है। आये दिन क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है हरियावां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वही कुछ दिन पूर्व एम्बुलेंस ना मिलने से प्रसव कराने आई महिला व उसके बच्चे की मौत से हड़कंप मच गया था। स्थानीय लोगो का कहना है सीएचसी के स्वस्थ्य कर्मियों की लापरवाही चरम पर है। यहां तक की सीएचसी अधीक्षक राजीव रंजन नदारद रहते है और अस्पताल को फार्मासिस्ट के भरोसे छोड़ दिया जाता है। गौरतलब है कि आई फ्लू के प्रकोप के चलते न सिर्फ़ हरदोई बल्कि तमाम जिलों में मरीजों की संख्या में अचानक ही बेतहासा वृद्धि हुयी है। अस्पतालों पर दबाव बढ़ा है, बावजूद इसके स्वास्थ्यकर्मी संवेदनशील बनने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के अभी भी वही ढुलमुल रवैया अपनाये हुये हैं। उनके लापरवाहीपूर्ण कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं आ रहा है। सीएमओ डॉ. रोहिताश ने सीएचसी पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर की जांच की। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ सफाई का इंतेजाम चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि सीएमओ की गाड़ी अचानक परिसर में आते देख हरियावां सीएचसी परिसर में भागदौड़ मच गयी। कोई मेज-कुर्सी सही करने लगा तो को गर्द गुबार झाड़ने लगा। किसी ने पोछा उठाया तो किसी ने मरीज का डेली रुटीन रजिस्टर। वही सीएचसी अधीक्षक राजीव रंजन, मनी कुमारी फार्मासिस्ट,रामजीवन बी० सी०पी०एम०, अमित सिंह, अर्चना अहीरवार, रिचा दुबे, मोहसिन अंजुम, शशांक पांडेय, आदि सीएमओ के निरीक्षण मे अनुपस्थित पाये गये।

..........
18
1861 views    0 comment
0 Shares

आम के पेड़ पर दुपट्टे से लटका मिला किशोरी का शव

बेहटागोकुल(हरदोई)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह उसका शव आम के पेड़ से लटका मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कसियापुर निवासी संध्या (14) पुत्री हरिकिशन का शव सुबह गांव के बाहर खेत में आम के पेड़ पर दुप्पटे से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि मृतका बीती शाम घर से कहीं चली गई थी। देर शाम वापस नहीं आने पर पिता हरिकिशन ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पिता हरिकिशन ने बताया वह मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ थी। आज सुबह बेटी का शव आम के पेड़ से लटका मिला।
परिजनों ने नहीं लगाया है कोई आरोप
ग्रामीणों की सूचना पर बदहवास परिजन घटनास्थल पहुंचे। मृतका पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

आम के पेड़ पर दुपट्टे से लटका मिला किशोरी का शव

बेहटागोकुल(हरदोई)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह उसका शव आम के पेड़ से लटका मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कसियापुर निवासी संध्या (14) पुत्री हरिकिशन का शव सुबह गांव के बाहर खेत में आम के पेड़ पर दुप्पटे से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि मृतका बीती शाम घर से कहीं चली गई थी। देर शाम वापस नहीं आने पर पिता हरिकिशन ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पिता हरिकिशन ने बताया वह मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ थी। आज सुबह बेटी का शव आम के पेड़ से लटका मिला।
परिजनों ने नहीं लगाया है कोई आरोप
ग्रामीणों की सूचना पर बदहवास परिजन घटनास्थल पहुंचे। मृतका पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

संविलियन विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वाँ स्वतंत्रता दिवस

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

पिहानी(हरदोई)। जनपद में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आजादी के इस जश्न मे हरदोई के संविलियन विद्यालय मंसूर नगर मे बच्चों द्वारा विविध द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर हर्षोल्लास से 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक पंडित गंगा दयाल मिश्र प्रधानाचार्या विजया अवस्थी व अध्यक्ष सेविनी अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए । तत्पश्चात विद्यालय संरक्षक पंडित गंगा दयाल मिश्र ने ध्वजारोहण किया और सभी विद्यार्थियों को भारत के गौरवशाली इतिहास के विषय में संबोधित किया। विद्यालय द्वारा शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत विद्यार्थियों ने जयघोष के साथ इस यात्रा में भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजया अवस्थी ने कहा कि ये स्वतंत्रता हमे मुफ्त नही मिली है कई लोगो ने अपना खून दिया है कई लोगो ने अपना बलिदान दिया अपना सर्वस्व न्योछावर किया तब जाकर हमे स्वततंत्रा मिली है हम सभी को मिलकर अपने देश के प्रति सदैव अग्रणी रहना चाहिए। विद्यालय परिवार की तरफ से सभी बच्चों व अभिभावक तथा स्कूल प्रबंधन के सभी सदस्यों को बहुत साधुवाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों द्वारा अनेक प्रकार की झांकियों और गीत गायन द्वारा सभी को भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालनकर्ता सुधीर शुक्ला ज्ञानेंद्र आरती नवलकिशोर ,अविक्षित सूर्यांश सचिन त्रिपाठी ज्ञानेंद्र कुमार तथा बच्चों द्वारा की गयी रंगारंग प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा!
कक्षा 2की छात्राओं ने ★आई लव माय इंडिया,अरुणाचल प्रदेश★ के लोकगीत पर विशेष प्रस्तुतिकरण कक्षा 6की छात्राओं ने दिया!
कक्षा 5 की छात्रा स्म्रृति ने भाषण दिया! अनमोल, अनन्या,आर्यन ने गीत प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी!
सपना, सौम्या, आराध्या,अनुष्का,सोनम,हिमांशी, प्रियल, सबा ,मुस्कान,प्रियभांशु आदि समस्त बच्चों ने नयनाभिराम प्रस्तुतियां देकर आजादी का जश्न मनाया।

..........
24
33 views    0 comment
1 Shares

संविलियन विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वाँ स्वतंत्रता दिवस


पिहानी(हरदोई)। जनपद में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आजादी के इस जश्न मे हरदोई के संविलियन विद्यालय मंसूर नगर मे बच्चों द्वारा विविध द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर हर्षोल्लास से 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक पंडित गंगा दयाल मिश्र प्रधानाचार्या विजया अवस्थी व अध्यक्ष सेविनी अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए । तत्पश्चात विद्यालय संरक्षक पंडित गंगा दयाल मिश्र ने ध्वजारोहण किया और सभी विद्यार्थियों को भारत के गौरवशाली इतिहास के विषय में संबोधित किया। विद्यालय द्वारा शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत विद्यार्थियों ने जयघोष के साथ इस यात्रा में भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजया अवस्थी ने कहा कि ये स्वतंत्रता हमे मुफ्त नही मिली है कई लोगो ने अपना खून दिया है कई लोगो ने अपना बलिदान दिया अपना सर्वस्व न्योछावर किया तब जाकर हमे स्वततंत्रा मिली है हम सभी को मिलकर अपने देश के प्रति सदैव अग्रणी रहना चाहिए। विद्यालय परिवार की तरफ से सभी बच्चों व अभिभावक तथा स्कूल प्रबंधन के सभी सदस्यों को बहुत साधुवाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों द्वारा अनेक प्रकार की झांकियों और गीत गायन द्वारा सभी को भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालनकर्ता सुधीर शुक्ला ज्ञानेंद्र आरती नवलकिशोर ,अविक्षित सूर्यांश सचिन त्रिपाठी ज्ञानेंद्र कुमार तथा बच्चों द्वारा की गयी रंगारंग प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा!
कक्षा 2की छात्राओं ने ★आई लव माय इंडिया,अरुणाचल प्रदेश★ के लोकगीत पर विशेष प्रस्तुतिकरण कक्षा 6की छात्राओं ने दिया!
कक्षा 5 की छात्रा स्म्रृति ने भाषण दिया! अनमोल, अनन्या,आर्यन ने गीत प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी!
सपना, सौम्या, आराध्या,अनुष्का,सोनम,हिमांशी, प्रियल, सबा ,मुस्कान,प्रियभांशु आदि समस्त बच्चों ने नयनाभिराम प्रस्तुतियां देकर आजादी का जश्न मनाया।

..........
0
971 views    0 comment
0 Shares

फाइलेरिया की रोकथाम के लिए शुरू हुआ
अभियान, स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर खिलाएंगे दवा

पिहानी (हरदोई)। एमडीए अभियान के तहत आज से घर- घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी अपने सामने लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाएंगे। पिहानी में इसके लिए 225टीमें बनाई गईं हैं। 225 टीमों में 450स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर सामने ही दवा पिलाएंगे। इसकी निगरानी 115 पर्यवेक्षक करेंगे। 200000 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। जानकारों का कहना है कि दवा खाली पेट नहीं खानी है।
मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान गुरुवार से शुरू हो गया है, जो 28 अगस्ततक चलेगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर- घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरियारोधी दवा खिलाएंगे। इसका सेवन दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर रोग से पीड़ित को छोड़ कर सभी को कराया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी पर अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव, डॉ वैभव जयसवाल, डॉ मनोज आजाद, डाक्टर जुबेर सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों को सामने ही दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

●खाली पेट नहीं खानी है दवा●

अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दवा खाली पेट नहीं खानी है और इसे स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही खाना आवश्यक है। दवा खाने से जब शरीर में परजीवी मरते हैं तो कई बार सिरदर्द, बुखार, उल्टी, बदन में चकत्ते और खुजली जैसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं । इनसे घबराना नहीं है। आमतौर पर यह दिक्कतें स्वतः ठीक हो जाती हैं । अगर किसी को ज्यादा दिक्कत होती है तो आशा कार्यकर्ता को सूचित कर सकता है। दो लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
अभियान के दौरान दो से पांच साल आयु वर्ग के बच्चों को डीईसी की (100 मिलीग्राम की) एक गोली, छह से 14 वर्ष के बच्चों को दो गोली तथा 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को तीन गोली देनी है। उन्होंने कहा कि दो साल से कम आयु के बच्चे व गंभीर रूप से बीमार तथा गर्भवती को दवा नहीं खानी है। दवा खाली पेट नहीं खानी है और दवा स्वास्थ्य कर्मियों के सामने खानी है।

..........
4
371 views    0 comment
1 Shares

●ई रिक्शा से टकराकर तीन बाइक सवार सड़क पर गिरे, रोडवेज के कुचलने से दो की हुई मौत,एक की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी●

हरदोई। शहर में गांधी मैदान के पास तीन बाइक सवार युवक ई-रिक्शा से टकरा गए। उसी बीच परिवहन निगम की रोडवेज़ बस उनमें से सड़क पर गिरे दो युवकों को रौंदती हुई निकल गई। जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक को गंभीर चोटे आई है। इस हादसे की सूचना से परिजनों समेत पूरे शहर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
बताया गया कि मंगलवार की शाम को कोतवाली शहर के मोहल्ला आज़ाद नगर निवासी अमन वर्मा अपने साथी अभिषेक मिश्रा और शुभम बाजपेई के साथ बाइक से रोड़वेज बस अड्डे के सामने से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस की तरफ जा रहे थे। उसी बीच उनकी बाइक गांधी मैदान के पास ई-रिक्शा से टकरा गई और अमन व अभिषेक बीच सड़क पर गिर गए,तभी उधर से निकल रही परिवहन निगम की रोडवेज़ बस ने उन दोनों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सड़क की ओर दूसरी तरफ गिरे शुभम को गंभीर चोटे आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को अपने कब्ज़े में लेकर मेडिकल कालेज ले गई। जहां उन दोनों युवकों की शिनाख्त 27 वर्षीय अमन वर्मा पुत्र चन्द्रसेन वर्मा और उसी मोहल्ले के 24 वर्षीय अभिषेक मिश्रा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना होते ही दोनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया। जिनके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी है। सड़क हादसे का शिकार हुआ अभिषेक मिश्रा अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था,उसकी दो बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन तनु पढ़ाई कर रही है। अभिषेक के पिता सुशील मिश्रा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रह चुके हैं। अभिषेक का परिवार पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास एक किराए के मकान में रहता है। गांधी मैदान के पास रोड़वेज बस की चपेट में आने वाले अमन वर्मा के पिता सिंचाई विभाग में क्लर्क है। उनके परिवार में अमन से बड़ा एक बेटा और एक बेटी है। हादसे की खबर सुनते ही उसके घर में चीख-पुकार मच गई। जिसने भी हादसे के बारे में सुना वह उसके घर की तरफ दौड़ पड़ा। फिलहाल पुलिस रोडवेज बस और चालक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। इस हादसे से दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में रोडवेज बस सड़क पर गिरे दो युवकों के ऊपर से निकल गई। तीनों बाइक से जा रहे थे इसी बीच ई रिक्शा से टक्कर होने से वह सड़क पर गिर गए। जिनमें दो के ऊपर से रोडवेज बस निकल गई, जिससे उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना पर रोडवेज बस और ड्राइवर को कब्जे में लिया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

..........
45
1039 views    0 comment
1 Shares

चीनी मिल ने दी मृतक मजदूर के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक मदद

★घटना के बाद से अंत तक छावनी में तब्दील रहा स्थानीय चीनी मिल★

हरियावां(हरदोई)। थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की शाम 5 बजे करीब स्थानीय चीनी मिल में बायलर प्वाइंट पर बिल्डिंग का कार्य कर रहे देहात कोतवाली क्षेत्र के पूरा बहादुर निवासी मजदूर भूपेंद्र सिंह पुत्र शिवपाल सिंह की पैर फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गया था वही जिला अस्पताल जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था । रविवार को पोस्टमार्टम होने को था वही मृतक के परिजन लगातार मिल प्रशासन पर लापरवाही युवा हत्या का आरोप लगा रहे थे जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया था वहीं पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए चीनी मिल को छावनी में तब्दील कर दिया था पूरे दिन चीनी मिल के प्रत्येक गेट पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी साथ ही हरदोई से स्थानी चीनी मिल तक पड़ने वाले प्रत्येक चौराहे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था किसी भी अनहोनी की आशंका के तहत स्थानीय थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता भी लगातार परिजनों व मिल प्रशासन से संपर्क में थे इस दरमियान जैसे ही पोस्टमार्टम हुआ वैसे ही परिजनों के साथ मिल प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर आर्थिक सहायता देने की बात की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिल प्रशासन और परिजनों के बीच 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता पर बात बनी तब जाकर पुलिस प्रशासन और चीनी मिल अधिकारियों ने राहत की सांस ली। पूर्व की घटनाओं से अगर स्थानीय चीनी मिल ने सबक लिया होता तो शायद यह बड़ी घटना ना घटित होती नाही वह परिवार अनाथ होता जिसका एकमात्र रोजी रोटी का जरिया था मृतक मजदूर । भले ही आर्थिक सहायता के रूप में उस परिवार को 10 लाख रुपए मिले हो लेकिन परिवार की हालत को देखकर पूरा गांव गम के माहौल में डूबा हुआ है वही परिवार के सदस्यों के साथ-साथ मां बेटी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

●फैक्ट्री की भेंट चढ़ गया एक मजदूर अनाथ हो गया परिवार●

हरियावां। भले ही स्थानीय डीसीएम श्रीराम शुगर मिल द्वारा मृतक मजदूर के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपए दिए गए हो लेकिन क्या यह रकम उस अनाथ हुए परिवार के जीवन भरण पोषण के लिए काफी होगी जहां मृतक अपने परिवार के कमाने का एकमात्र जरिया था मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी व 13 वर्षीय पुत्री अंशिका को छोड़ गया है इसके अलावा इस परिवार का अब कोई भी कमाने का जरिया नहीं बचा है सवाल यही पर नहीं खत्म होते हैं अगर मिल प्रशासन द्वारा मेजरमेंट के उचित व्यवस्था रही होती तो मौजूदा घटना से लेकर पूर्व में हुई और घटनाएं ना घटित होती सुरक्षा संसाधनों से खिलवाड़ कराना स्थानीय मिल प्रशासन के बाएं हाथ का खेल हो गया है वहीं मृतक मजदूर काफी समय से स्थानीय चीनी मिल में खलासी के पद पर थायिरायिल नामक एजेंसी के पास ठेकेदारी बेस पर मजदूरी कर रहा था इस एजेंसी में सुरक्षा नाम नाम पर मिल प्रशासन को पाठ शुरू पढ़ाया जाता है लेकिन आए दिन मिल के अंदर मजदूरों के साथ हो रहे हादसे कहीं ना कहीं सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान जरूर खड़े करते हैं जिस जगह पर मृतक के साथ या घटना घटित हुई उस जगह की ऊंचाई करीब 30 से 40 फुट और इससे भी ज्यादा बताई जा रही है वहां पर कार्य करने वाले मजदूर को आखिर बिना सेफ्टी के कैसे कार्य सौंप दिया जाता है अगर सुरक्षा उपकरण उसके पास मौजूद थे तो उसका पैर फिसलने के बाद नीचे कैसे गिरने से मौत हुई यही सब सवाल मजदूरों को मिलने वाली सुरक्षा और मेजरमेंट को कटघरे में खड़ा करने का काम करते हैं स्थानीय चीनी मिल को तो सैकड़ों मजदूर मिल जाएंगे लेकिन अनाथ हुए उस परिवार का सहारा कौन बनेगा उस परिवार में मृतक अपनी बेटी और पत्नी का इकलौता सहारा था क्या इन 10 लाख में मृतक के परिवार के उन जख्मों को सही किया जा सकता है जिसने उस पत्नी का सिंदूर और उस नाबालिक बेटी के सिर से पिता का साया छीन लिया है।

◆क्या है थायरायिल ?◆
थायराइल नामक एजेंसी स्थानीय चीनी मिल में वह काम करती है जिस प्रकार बिजली की चपेट में आने के बाद व्यक्ति का खून जल जाने के बाद छोड़ दिया जाता है ठीक उसी प्रकार का काम थायराइल नामक ठेका लेने वाली कंपनी का भी यही हाल है। इस कंपनी का पहले नाम साउथ टेक हुआ करता था। स्थानीय चीनी मिल द्वारा मजदूरी का ठेका इसी कंपनी को दिया जाता है और जी मूल्य पर स्थानीय चीनी मिल इस कंपनी को ठेका देती है उससे काफी कम पैसों पर बेरोजगारी का दंश झेल रहे मजदूर मजदूरी करने पर मजबूर होते हैं साथ ही इनको ना तो सेफ्टी शूज जैसे कोई उपकरण दिए जाते हैं उन्हें सिर्फ अपने घर में इस्तेमाल करने वाले जूतों के बदौलत कार्य लिया जाता है साथ ही या फैक्ट्री सीजन पर तो 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम करवाने का कार्य करती है भले ही सरकार द्वारा मजदूरों के हितों में कई कार्य नियम बनाए गए हो लेकिन इनका सबसे ज्यादा दुरुपयोग अगर कहीं हो रहा है तो स्थानीय चीनी मिल में काम कराने वाली थायराइल ठेकेदारी करने वाली एजेंसी करती है।

..........
38
2962 views    0 comment
0 Shares

अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुँची एसडीएम ,कब्जा न मिलने पर शिकायत कर्ता को लगाई फटकार

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

पिहानी(हरदोई)।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंसूर नगर में तालाब पर अवैध कब्जा की सर्वेश पांडेय की शिकायत पर आज एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर ने मौके पर पहुँचकर जांच की जहां मौके पर कोई भी तालाब पर अवैध कब्जा नही मिला। सर्वेश पांडेय की बार- बार शिकायत को लेकर एसडीएम साहिबा ने लगातार प्रशासन को गुमराह करने और खुद सरकारी जमीन को अपने कब्जे में करने को लेकर सर्वेश पांडेय को फटकार लगाई है।और सख्त चेतावनी दी है कि अगर फर्जी शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्यवाही।
इस मौके पर नायाब तहसीलदार कानूनगो ,लेखपाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद द्विवेदी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

..........
95
1730 views    0 comment
0 Shares

★रील बनाने गर्रा नदी किनारे नहाने गए आठ युवकों में दो डूबे, बीच धार में जाने से हुआ हादसा★

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के लखमापुर में गर्रा नदी में नहाने गए 8युवक अचानक डूबने लगे। जिसमें उनके 6 साथी सकुशल बाहर निकल आये और दो उसी में डूब गए। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सभी युवक रील बनाने के लिए गर्रा नदी में नहाने गए थे।
बताया गया कि पाली नगर के मोहल्ला आबिदनगर के 19 वर्षीय चाँदमियां पुत्र स्व मोहम्मद रजा अपने साथी निजामपुर निवासी 18 वर्षीय अनस पुत्र मोहनिश, साकिब, नूरुल, रेहान, जुबैर व शादाब के साथ घूमने और रील बनाने लखमापुर गांव की ओर गया था। ग्रामीणों ने बताया कि जब यह युवक गर्रा नदी में नहाने जा रहे थे, तो उन्हें रोका गया लेकिन वह नहीं रुके। उफनाई गर्रा नदी में नहाने के दौरान चाँदमियां व अनस डूबने लगे, अन्य साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह दोनों को बचाने में नाकाम रहे। किसी तरह साकिब, नूरुल, रेहान, जुबैर व शादाब नदी से बाहर निकल आये। इन युवकों ने फोन से परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट चुकी थी। सूचना पाकर पाली थाने की पुलिस भी पहुंच गई। शाम होने की वजह से नदी से युवकों को तलाश करने का काम शुरू नहीं हो सका था। डूबने वाले युवकों के परिजनों ने बताया कि स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन की ओर से ना तो गोताखोरों को नदी में उतारा गया है ना ही जाल डलवाया गया है। वही पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला के मुताबिक शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। साथ ही गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के लखमापुर में आठ युवक नहाने गए थे। जिसमें 6सकुशल निकल आए और दो लापता हो गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। शीघ्र ही उनको तलाश कर मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी।

..........
42
280 views    0 comment
1 Shares

ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान कांवड़ यात्री की मौत, एक घायल

पिहानी(हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र के जरौना-कुंवरपुर वशिष्ठ के मध्य अपने ही ट्रैक्टर से गिरकर किसान कावड़ यात्री की दबकर मौत हो गई व एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ शिल्पा कुमारी व कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
बताते चलें कि 28 जुलाई को कुंवरपुर से 60 कावड़ियों की कावड़ यात्रा शुरू हुई थी। 29 जुलाई को राजघाट से जल भरने के बाद जरौना व कुंवरपुर बसीठ के निकट कावड़ यात्रा ठहरी हुई थी। 30 जुलाई दिन रविवार को गोला गोकरणनाथ शिव मंदिर जलाभिषेक करने के लिए कावड़ यात्री रवाना हुए। ट्रैक्टर में कांवड़ यात्रा की ट्रैक्टर में 2 ट्राली जुड़ी हुई थी। चलते ट्रैक्टर ट्राली पर कुंवर पुर बसीठ निवासी रामवीर पुत्र मैकू उम्र 45 वर्ष व अमरपाल पुत्र रामप्रसाद उम्र 30 वर्ष ने चढ़ने का प्रयास किया। किंतु पैर फिसलने के कारण रामवीर पुत्र मैकू नीचे गिर गया और ट्राली के पहिए के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वही अमरपाल पुत्र रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक रामवीर के दो बेटे और एक बेटी है।

..........
45
1762 views    0 comment
1 Shares

ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान कांवड़ यात्री की मौत, एक घायल

पिहानी(हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र के जरौना-कुंवरपुर वशिष्ठ के मध्य अपने ही ट्रैक्टर से गिरकर किसान कावड़ यात्री की दबकर मौत हो गई व एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ शिल्पा कुमारी व कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
बताते चलें कि 28 जुलाई को कुंवरपुर से 60 कावड़ियों की कावड़ यात्रा शुरू हुई थी। 29 जुलाई को राजघाट से जल भरने के बाद जरौना व कुंवरपुर बसीठ के निकट कावड़ यात्रा ठहरी हुई थी। 30 जुलाई दिन रविवार को गोला गोकरणनाथ शिव मंदिर जलाभिषेक करने के लिए कावड़ यात्री रवाना हुए। ट्रैक्टर में कांवड़ यात्रा की ट्रैक्टर में 2 ट्राली जुड़ी हुई थी। चलते ट्रैक्टर ट्राली पर कुंवर पुर बसीठ निवासी रामवीर पुत्र मैकू उम्र 45 वर्ष व अमरपाल पुत्र रामप्रसाद उम्र 30 वर्ष ने चढ़ने का प्रयास किया। किंतु पैर फिसलने के कारण रामवीर पुत्र मैकू नीचे गिर गया और ट्राली के पहिए के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वही अमरपाल पुत्र रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत रामवीर के दो बेटे और एक बेटी है।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

★विद्यालय के प्रधानाचार्य पर सभासद ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप★

●भ्रष्ट प्रधानाध्यापक के खिलाफ उठाई आवाज●

पिहानी(हरदोई)। मोहल्ला भाटनटोला पूर्वी वार्ड नं 1 मे सभासद रेनू गुप्ता के साथ अटैच प्राथमिक विद्यालय छिपीटोला मूल छतैया कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय शुक्ला ने सम्मानित सभासद के साथ की जालसाजी एमडीएम के खाते में उसी वार्ड के सभासद का जुड़ता है जिस वार्ड में विद्यालय हो लेकिन प्रधानाध्यापक ने वार्ड नं 1 की जगह वार्ड 15 के सभासद बलील का बैंक में खाता जुड़वा दिया जिसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी को सभासद रेनू गुप्ता ने दी है, वही दूसरी ओर भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सेठ अरुण गुप्ता ने भी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और महानिदेशक स्कूल शिक्षा को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजा है और जिले के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है जब संजय शुक्ला का मूल विद्यालय छतैया है तो 2 km दूर पिहानी में छिपीटोला और खुर्द का चार्ज क्यों दिया गया है, यूं कहिए प्रधानाध्यापक बच्चो को शिक्षा कब देते होंगे, यह कह सकते है शिक्षक कम ठेकेदारी करते है तीन तीन स्कूलों के चार्ज लेकर, अरुण का कहना है कि इनके पास से दोनो विद्यालयो के चार्ज हटाए जाएं और यहां दूसरे प्रधानाध्यापक की तैनाती की जाए तब बच्चो को अच्छी शिक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। प्राथमिक विद्यालय छिपीटोला के अटैच प्रधानाचार्य संजय शुक्ला को उनके मूल विद्यालय छतैया में भेजा जाए ।

..........
17
2845 views    0 comment
1 Shares

★विद्यालय के प्रधानाचार्य पर सभासद ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप★

●भ्रष्ट प्रधानाध्यापक के खिलाफ उठाई आवाज●

पिहानी(हरदोई)। मोहल्ला भाटनटोला पूर्वी वार्ड नं 1 मे सभासद रेनू गुप्ता के साथ अटैच प्राथमिक विद्यालय छिपीटोला मूल छतैया कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय शुक्ला ने सम्मानित सभासद के साथ की जालसाजी एमडीएम के खाते में उसी वार्ड के सभासद का जुड़ता है जिस वार्ड में विद्यालय हो लेकिन प्रधानाध्यापक ने वार्ड नं 1 की जगह वार्ड 15 के सभासद बलील का बैंक में खाता जुड़वा दिया जिसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी को सभासद रेनू गुप्ता ने दी है, वही दूसरी ओर भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सेठ अरुण गुप्ता ने भी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और महानिदेशक स्कूल शिक्षा को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजा है और जिले के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है जब संजय शुक्ला का मूल विद्यालय छतैया है तो 2 km दूर पिहानी में छिपीटोला और खुर्द का चार्ज क्यों दिया गया है, यूं कहिए प्रधानाध्यापक बच्चो को शिक्षा कब देते होंगे, यह कह सकते है शिक्षक कम ठेकेदारी करते है तीन तीन स्कूलों के चार्ज लेकर, अरुण का कहना है कि इनके पास से दोनो विद्यालयो के चार्ज हटाए जाएं और यहां दूसरे प्रधानाध्य