logo

कार्तिक पूर्णिमा मेला 18 को बेरियाघाट मे सपना चौधरी बिखेरेंगी जलवा


हरदोई। कार्तिक पूर्णिमा मेला में सपना चौधरी करेंगी शिरकत, लोकसंस्कृति के रंग सपना चौधरी के संग का पोस्टर हुआ जारी, प्रसिद्ध डांसर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर करेंगी नृत्य का प्रदर्शन, 18 नवंबर 2021 को बेरियाघाट मेला में बिखेरेंगी जलवा, बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के बेरियाघाट मेला कार्यक्रम में होंगी शामिल, कार्तिक मेला पर बेरियाघाट में प्रदेश भर के लोग लगाने आते है डुबकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य करेंगी प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी, प्रसिद्ध डांसर के संभावित कार्यक्रम लगने पर पुलिस प्रशासन की बढ़ी चिंता, बेरियाघाट में लाखों की भीड़ जुटने की आशंका है।

20
14671 views
  
18 shares