logo

सक्सेस क्रिकेट अकादमी ने जीती प्रतिष्ठित नागेंद्र प्रताप सिंह 'नागू दादा' मेमोरियल ट्रॉफी


यंगस्टर क्लब के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आलोक टन्डन को मिला नागू दादा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

हरदोई । क्रिकेट के भीष्म पितामह नागेंद्र प्रताप सिंह 'नागू दादा' की पुण्यतिथि पर नागेंद्र प्रताप सिंह 'नागू दादा' मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज सक्सेस क्रिकेट एकेडमी तथा श्रीश चंद्र अग्रवाल क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया।

फाइनल मैच में टॉस श्रीश चंद्र अग्रवाल क्रिकेट एकेडमी के कप्तान अखिलेश सिंह ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

श्रीश चंद्र अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही व नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे और उनकी पूरी टीम 28.5 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीश चंद एकेडमी की तरफ से निखिल पाल ने 24 रन, अमित कुमार ने 23 रन व लक्ष्मी नारायण मिश्रा ने 17 रन का योगदान दिया। सक्सेस क्रिकेट अकादमी की तरफ से देवासीश चौहान ने चार विकेट, अरुणेश व फैजान खान ने दो-दो विकेट तथा आकाश त्रिपाठी ने एक विकेट लिया । एक खिलाड़ी रन आउट हुआ ।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सक्सेस क्रिकेट अकादमी की टीम ने 27.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया तथा 3 विकेट से जीत दर्ज की। सक्सेस क्रिकेट अकादमी की तरफ से अभय ठाकुर ने 26 रन, देवाशीष चौहान ने 23 रन, शिवांग मिश्रा तथा सार्थक यादव ने 17 रन का योगदान दिया। श्रीश चंद्र अकादमी की तरफ से अखिलेश सिंह व अभिषेक वर्मा ने दो-दो विकेट लिए और निखिल पाल ने एक विकेट लिया तथा दो खिलाड़ी रन आउट हुए। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच देवाशीष चौहान रहे। इस प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन अमित कुमार कुल 161 रन, बेस्ट बॉलर अभिषेक वर्मा कुल 5 विकेट, बेस्ट विकेट कीपर अभय ठाकुर कुल 2 कैच व बेस्ट फील्डर निखिल पाल कुल चार कैच रहे। मैन ऑफ द सीरीज आरव गुप्ता रहे जिन्होंने 1 नाबाद शतक और एक अर्धशतक समेत प्रतियोगिता में कुल 157 रन बनाए। प्रतियोगिता के दौरान यंगस्टर क्लब के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आलोक टन्डन को नागू दादा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
फाइनल मैच के दौरान नागू दादा के सुपुत्र नवीन सिंह व प्रवीण सिंह तथा यंगस्टर क्रिकेट क्लब के पूर्व खिलाड़ी अनूप पूरी, राहुल चौहान, आलोक सिंह, आमिर किरमानी, रोहित सिंह, शिवकांत, गिरीश डिडवानिया, पवन शरण, प्रणव पांडेय आदि पूर्व खिलाड़ी उपस्थित रहे।  यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ क्रिकेट हरदोई के सचिव सूर्य प्रताप सिंह ने दी।

6
14659 views
  
3 shares