logo

स्वर्गीय नागेंद्र प्रताप सिंह 'नागू दादा' अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ


हरदोई । बीते कल स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में प्रथम स्वर्गीय नागेंद्र प्रताप सिंह 'नागू दादा' अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नागू दादा के बेटे ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर किया। 

प्रतियोगिता का प्रथम मैच सक्सेस क्रिकेट अकादमी तथा श्रीश चंद्र अग्रवाल क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। टॉस श्रीश चंद्र अग्रवाल क्रिकेट अकादमी के कप्तान अखिलेश सिंह ने जीता व सक्सेस क्रिकेट अकादमी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सक्सेस क्रिकेट अकादमी की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 223 रन बनाए जिसमें आरव गुप्ता ने शानदार शतक जड़ते हुए 100 रन बनाए। शिवांग मिश्रा ने 34 रन, आकाश त्रिपाठी ने 26 रन का योगदान दिया।

श्रीश चंद्र अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की तरफ से एकत्व दीक्षित ने सर्वाधिक तीन विकेट, अभिषेक वर्मा व निखिल ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीश चंद्र अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 39.4 ओवर में 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीश चंद अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की तरफ से अमित कुमार ने 70 रन व निखिल ने 20 रन का योगदान दिया।

सक्सेस क्रिकेट अकादमी की तरफ से फैजान खान ने 3 विकेट, बृजेश कुमार व आकाश त्रिपाठी ने दो-दो विकेट तथा अरुणेश वर्मा ने 1 विकेट लिया। दो खिलाड़ी रन आउट हुए। शानदार शतक बनाने वाले आरव गुप्ता इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। यह जानकारी एसोसिएशन क्रिकेट हरदोई के सचिव सूर्य प्रताप सिंह ने दी। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता राहुल चौहान व वरिष्ठ पत्रकार आलोक सिंह उपस्थित रहे।

3
14651 views