logo

प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 का हुआ शुभारंभ

बाडी।प्रशासन शहरों के संग अभियान बाडी 2021 का शुभारंभ सोमवार को परशुराम धर्मशाला बाडी से शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बाडी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा विशिष्ट अतिथि एसडीएम राधेश्याम मीणा रहे सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की चरण वंदना,दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मंच संचालन पालिका के कनिष्ठ लिपिक अश्विनी कुमार पाराशर ने किया इस दौरान बाडी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने मौजूद वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर पट्टे करवाने की अपील की।

इस मौके पर एसडीएम राधेश्याम मीणा व अधिशाषी अधिकारी विजय प्रताप सिंह राठौर ने अभियान की प्रभावी दरों को बारीकी से बताया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना व राज्य सरकार की योजना इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और स्ट्रीट वैंडरो को आई डी कार्ड भी वितरित किए।  मौके से ही स्टेट ग्रांट एक्ट के अंतर्गत पट्टे, भवन निर्माण स्वीकृति, भूखंडों का नाम हस्तांतरण,आवासीय भूमि रूपांतरण,धारा 69A के अंतर्गत आबादी भूमि पर पट्टे, खांचा भूमि का आवंटन,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन, विवाह पंजीकरण सहित 80 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। .इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह, वाइस-चेयरमैन अहमद जमा खां, राजकुमार भारद्वाज, एवं पूर्व नगर पालिका चैयरमेन अजमेर सिंह यादव, सफाई निरीक्षक सीताराम शर्मा, मजीद खान,अश्विनी कुमार,एआरआई मांगीलाल गर्ग,कामिनी श्रीवास्तव, ,तपेश बिधूडी,अंकित कुमार,गोविंद यादव,शिवशंकर पचौरी, सहितक्षअन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

0
16678 views