logo

ग्राम वासियों ने धरना स्थल पर मनायी गोवर्धन पूजा

आगरा। गांव धनौली में तकरीबन 24 दिन से चल रहे धरने में ग्राम वासियों ने धरना स्थल पर ही गोवर्धन पूजा व दीपावली मनाई ।

ग्राम वासियों ने इसके पहले भी धरना स्थल पर कई प्रकार के अनोखे कार्यक्रम किया जिसमें कि बाल मुंडन करवा कर गंदे पानी में बाल का प्रवाहित करना ,भिक्षावृत्ति करना ,विधायक का पुतला फूकना, समाधि लेना अब ग्राम वासियों को शासन प्रशासन के तरफ से अश्वशासन दिया गया है कि जलभराव की समस्या से आप लोगों को 20 नवंबर से कार्य आरंभ करा दिया जाएगा।

इससे कि आप सभी लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी ग्रामीणों का कहना है कि अगर शासन-प्रशासन हमारी बात 20 नवंबर तक नहीं मानती है तो हम 20 से 30 महीला मिलकर के समाधि लेंगे।

10
14670 views