logo

आबकारी के ऑपरेशन धरपकड़ में 40 लीटर शराब बरामद,4 पर रिपोर्ट दर्ज

हरदोई।हरदोई मेंं रविवार को भी आबकारी टीमों का अवैध शराब के अड्डों पर आकस्मिक छापेमारी अभियान जारी रहा जिसमे करीब 40 लीटर शराब व 2 कुंतल लहन बरामद हुआ गौरतलब है कि हरदोई में जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर द्वारा अवैध शराब से संबंधित गतिविधियों से सख्ती से पेश आया जा रहा है उनके दिशा निर्देश, आदेश व नेतृत्व में आबकारी टीमों द्वारा ऑपरेशन तड़के सुबह से दिन के उजाले तक धरपकड़, मिशन जागरूकता, शराब की दुकानों पर ओवररेट व मिलावट व शाम ढलते ही राष्ट्रीय राजमार्गो पर संदिग्ध वाहनों, ढाबों व बंद मिलों को भी बारीकी से चेक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत रविवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 राम अवध सरोज व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार द्वारा थाना कासिमपुर के ग्राम कुबेर दान खेड़ा, हरगांव, रामपुर भटौली में व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 अमित कुमार व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा थाना माधोगंज के कंजर पुरवा दौलतयारपुर, हरिहरपुर, शुक्लापुर भगत में संबंधित थाना पुलिस व अधीनस्थ आबकारी टीम द्वारा दबिश की कार्रवाई की। दोनों दबिश के दौरान सघन तलाशी में लगभग 40 लीटर कच्ची शराब एवं लगभग 200 किलोग्राम लहन बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 4 अभियोग पंजीकृत किये गए। ग्रामीणों को कच्ची शराब के सेवन से होने वाली जनहानि के बारे में जागरूक किया गया। जिसके बाद आबकारी टीमों द्वारा शराब दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेजिंग कराई गई, जिसमे दुकानों पर कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई, शराब विक्रेताओं व अनुज्ञापियो को पूर्ण नियमानुसार दुकान संचालित करने के लिए सख्त रूप से निर्देशित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर द्वारा बताया गया कि हरदोई में उनके द्वारा अवैध शराब से संबंधित गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आते हुए बड़े पैमाने पर प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है जो फिलहाल लगातार जारी रहेगा, खबर लिखे जाने तक आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 राम अवध सरोज,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 अमित कुमार एवम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा हरदोई- शाहजहांपुर मार्ग पर अवैध शराब की तस्करी रोकने के दृष्टिगत संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

0
14654 views