logo

देवरिया, खुखुन्दू क्षेत्र के ग्राम भलुआ में स्व० हुकुम सिंह यादव ब्रह्म स्थान पर हुआ कुश्ती का आयोजन

देवरिया। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भलुआ में विगत 40 वर्षो से स्व० हुकुम सिंह यादव जी कुश्ती  का आयोजन ब्रह्म स्थान भलूआ में हो रहा है। जिसमे दूर दूर से पहलवान आते है।

कुश्ती के आयोजन करता दुर्गमान यादव उर्फ गुड्डू ने सभी का आभार व्यक्त किया।इसमें बनारस, आजमगढ़, हनुमान गड़ी, बिहार, गोपालगंज से आए हुए पहलवानों ने संदीप यादव बड़हलगंज, भयंकरसिंह मऊ, संजय गोपालगंज,प्रतिभागिता की। रंजित दुबे व मुमताज गोपालगंज बिहार के बीच कुश्ती हुई जिसमे रंजित दुबे विजई रहे, दुर्गमन उर्फ गुडडू ने बताया कि जहां ये कुस्ती को लोग भूल गए है।वही मैं इस परंपरा को जीवंत रखे हुए है।छेत्र के लोगो का सपोर्ट मिलता है।बगल के है धोबीछापर, भैसाहा, बटरौली,आदि है ।

पहलवान आदित्य विश्वकर्मा ने कहा की सरकार के तरफ से कोई अनुदान या सहयोग नहीं मिल रहा है जिससे इस कुश्ती को बढ़ावा मिल सके।  क्षेत्रीय पहलवान रोहित ने कहा का सरकार हम लोगो के ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रही है।इस कुस्ती में कई गांव के प्रधान मौजूद रहे।

गंगेश यादव बतरौली, श्री वीरकेश्वर सिंह भलुआं,रामजी भैंसहा,विजय शंकर यादव उर्फ पप्पू धोबिछापर,अमरेंद्र यादव सोनुघाट,जिला पंचायत सुदामा गोंड, अशोक मिश्र प्रधान संघ जिलाध्यक्ष, व निर्णायक रेफरी शिव जी दुबे,देवेंद्र यादव, राष्ट्रीय पहलवान मथुरा छापर के केदार यादव, कमेंट्री करने वाले पन्ने लाल भटनी से पूर्व प्रधान हरिकेश यादव जी मुख्य रूप से मौजूद रहे

146
14781 views
  
137 shares