logo

शासन द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र व्यक्ति को मिले लाभ

अलीगढ(उप्र) जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में तहसील इगलास में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ आम जनमानस की समस्या सुनी और उन्हें निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिकता पर तत्परता के साथ करना सुनिश्चित किया जाये।

उन्होने कहा कि समयबद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाये कि एक ही समस्या के निस्तारण के लिए फरियादी को बार-बार न आना पडे। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाये। उन्होने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता के साथ सुना और उनका जल्द ही निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का अधिकारीगण संवेदनशील होकर तत्परता के साथ इनका निस्तारण करें। शनिवार को तहसील इगलास में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 89 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 5 शिकायतो का निस्तारण मौके पर किया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आसन्न विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी बूथों पर क्रम संख्या डालने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों को लंबित न रखा जाये और शिकायत प्राप्त होते ही उनके निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता पर संचालित की जाये। उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक ढंग से कराया जाये।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप विभागीय अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन, कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से करे और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य संबंधित अधिकारी करें जनपद में योजना से संबंधित कोई भी लाभार्थी वंचित नहीं रहना चाहिए।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों एवं जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्तमान में खेत खाली हो चुके हैं ऐसे में अतिक्रमण हटाकर चकरोड़ों पर मिट्टी डालने का कार्य प्राथमिकता से कराया जाए। तहसील दिवस में विजय पाल निवासी बालक नगरिया कुंआ गॉव ने खेत का रकबा दुरूस्त कराने, राजेन्द्र सिंह निवासी गिर्राज नगर ने विद्युत संयोजन दिलाए जाने, तोछीगढ़ के ओमवीर ने कोल्ड स्टोरेज मालिक द्वारा कोल्ड में रखे आलू की बिना सहमति बिक्री किये जाने, गॉव तेहरा के महावीर ने चकमार्ग व नाली को अतिक्रमणमुक्त कराए जाने, मोकमपुर के पूरन सिंह द्वारा सिंचाई नाली को दबंगों से मुक्त कराने, तरसारा के महादेव ने मतदाता सूची में नाम सही कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

0
14640 views