logo

कदमा: रंकिणी मंदिर ने शांतिपूर्ण सम्पन्न किया माँ दुर्गा विसर्जन, प्रशासन को दिया धन्यवाद शुभकामनाएं

जमशेदपुर (झारखण्ड)। विजयादशमी के बाद कदमा स्थित श्री श्री रंकिणी मंदिर में हो रहे दुर्गा पूजा आज दोपहर 12 बजे तक मां दुर्गा प्रतिमा को निकाला गया।

विसर्जन के दौरान भीड़भाड़ न हो, पुलिस प्रशासन की विधि व्यवस्था को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई थी। प्रशासन द्वारा आदेश अभी पूजा पंडाल कमेटी वालों को दोपहर 2:00 बजे तक विसर्जन करने का आदेश दिया गया था।

मंदिर कमेटी ने प्रतिमा को खरकाई नदी में विसर्जन कर शांतिपूर्वक संपन्न कर वापस अपने मंदिर पहुंचे और सभी पुलिस प्रशासन पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए सभी सदस्यों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी।

विसर्जन के दौरान कमेटी के सचिव जनार्दन पाण्डे, उपाध्यक्ष गोविंद राव, एस रमेश, सुभास दा, आर ऐम पी सिंह, पाण्डु दा, बापी दा, दीपक दा, हरबचन सिंह, कुमार भाई, संजय भाई, एस कार्तिक, रमेश, बालु दा, सुभाष राव मौजूद थे।

56
14658 views
  
72 shares